पश्चिम चीन के 11वें अंतर्राष्ट्रीय मेले का 22 तारीख की सुबह छुंगतु शहर में उद्घाटन हुआ।44 देशों व क्षेत्रों से आए 3100 से अधिक उपक्रम इस में भाग ले रहे हैं।चीनी उपप्रधान मंत्री वांग छी-शान और अन्य वरिष्ठ मेहमान इस के उद्घाटन-समारोह में उपस्थित थे।
पांच दिनों का यह मेला हरितता से जीवन बदलने और तकनीक से विकास करने की अवधारणा से प्रेरित होकर `वनछ्वान भूकंप` के उपरांत पुनःनिर्माण-कार्य में प्राप्त उपलब्धियां और पश्चिम चीन के विशिष्ट उद्योग व बाजारी जरूरतें प्रदर्शित कर रहा है।यह मेला 1 लाख 50 हजार वर्गमीटर पर 4 कक्षों में बंटा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार मेले के दौरान चीन-लातिन अमरीकी उद्यमियों का शिखर सम्मेलन और चीन-यूरोपीय संघ के निवेश व व्यापार संबंधी सम्मेलन भी बुलाए जाएंगे।
यह मेला पश्चिच चीन में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक सहयोग एवं निवेश को बढाने का एक अहम मंच है,जिस का 10 आयोजन हो चुका है।