छंतू शहर में आयोजित 11 वें पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले में विशेष तौर पर दक्षिण एशियाई प्रदर्शनी क्षेत्र लगा हुआ है , छंतू शहर में स्थित पाक जनरल कांसुलर हबीब ने 23 अक्तूबर को हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इस मेले में करीब सौ पाक उद्यम भाग लेने आये हैं , यह पाक भागीदार उद्यमों के लिये एक अच्छा मौका है , आशा है कि मौजूदा पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले के जरिये चीनी कारोबारों के साथ व्यापार आवाजाही मजबूत होगी । उन्हों ने कहा कि पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेला एक बहुत बढ़िया आर्थिक व व्यापारिक मंच है , सभी देशों को इस में भाग लेना और सांस्कृतिक व व्यापारिक आदान प्रदान करना चाहिये ।
पाकिस्तानी व्यापारी असफ अली कराची से आये हैं । वे जेट आदि दस्तकारी व कलात्मक कृतियों का व्यापार करते हैं । उन्हों ने आशा जतायी कि चीन व पाकिस्तान का संबंध , खारकर आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग और अधिक मजबूत होगा । इस प्रकार और ज्यादा चीनी माल पाकिस्तान में प्रविष्ट होंगे और पाक माल भी चीनी बाजार में दाखिला होंगे , जिस से कारोबार फलता फूलता रहेगा ।