Web  hindi.cri.cn
पहला चीन-भारत वाणिज्य मंच छङतू में आयोजित
2010-10-22 20:38:56

पश्चिमी चीन के 11वें अंतर्राष्ट्रीय मेले के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में पहला चीन-भारत वाणिज्य मंच 22 अक्तूबर को छङतू में आयोजित हुआ। चीन व भारत दोनों देशों के उच्च स्तरीय अधिकारी, उद्यमों के प्रतिनिधि तथा विशेषज्ञ इस में उपस्थित हुए।

पहला चीन-भारत वाणिज्य मंच चीनी वाणिज्य मंत्रालय, सिछ्वान प्रात की सरकार, भारतीय विदेश मंत्रालय तथा भारतीय खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय द्वारा एक साथ आयोजित किया गया, जिस पर चीन व भारत दोनों पक्षों का बड़ा ध्यान दिया गया। सिछ्वान प्रांत म्युनिसिपल के उपप्रधान च्यांग जो हा व चीन स्थित भारतीय राजदूत जयशंकर ने इस में उपस्थित होकर भाषण दिया। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के उप वार्ताकार छोंग छ्वान व भारतीय खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग मंत्री साहाई ने मंच में मुख्य भाषण दिया।

इस मंच का मुद्दा है सहयोग करके समान विकास—पश्चिमी चीन व भारत। मंच में चीन व भारत के बीच वाणिज्य सहयोग के मार्मुले व सहयोग के रास्ते को विस्तृत करने, चीन खास तौर पर पश्चिमी चीन व भारत के बीच आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान व पूंजी-निवेश के सहयोग को मजबूत करने आदि मामलों की चर्चा भी की गयी।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040