पश्चिम चीन का अंतर्राष्ट्रीय मेला चीन के पश्चिमी भाग के सभी प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों द्वारा साझे रूप से आयोजित किया जाने वाला एक राष्ट्रीय बहुपयोगी मेला है।पश्चिम चीन में व्यापार,पूंजी-निवेश,कूटनीतिक सेवा के मंच के रूप में उस की बहुआयामी सहयोग को बढावा देने में भी अहम भूमिका हो रही है।यह मेला पश्चिम चीन के बड़े विकास के चलते कायम हुआ है और चीन के सारे पश्चिमी हिस्से के विकास के स्तर को चतुर्मुखी तौर पर ऊंचा करने का उस का नया मिशन भी है।
वर्ष 2000 में यह मेला शुरू हुआ।बीते एक दशक में उस के अनेक सत्रों का आयोजन बहुत सफल रहा।चीनी नेतागण,विदेशों के राजनेताओं,मंत्रियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने मेले में भाग लिया।विदेशों के 100 से अधिक आर्थिक व व्यापारिक संगठन इस मेले से अच्छे सहयोगी संबंध कायम कर चुके हैं।मेले में भागीदार देशों व क्षेत्रों की संख्या पहले की 17 से बढ़कर 88 हो गई है।चीन की मुख्यभूमि के 31 प्रांतो,स्वायत्त प्रदेशों,केंद्र शासित शहरों और शिनच्यांग के उत्पादन व निर्माण कोर के अलावा हांगकांग,मकाओ और थाइवान जैसे क्षेत्र भी इस मेले के हर सत्र में अपने प्रतिनिधि मंडल भेजते हैं।अब तक इस मेले के जरिए 10 खरब 74 अरब 10 करोड़ य्वान की लागत में 3772 निवेश-परियोजनाओं पर समझाते संपन्न किए गए हैं और इस के तहत 3 खरब 32 अरब 30 करोड़ य्वान का लाभ मिल चुका है।10 वर्षों के विकसित होने के बदौलत यह मेला चीन में एक सब से बड़ा,सब से प्रभावशाली और सब से परिपक्कव व्यापारिक आयोजन बन गया है।
पश्चिम चीन के 11वें अतंर्राष्ट्रीय मेले का मुख्य विषय है विकास व खुलेपन,समान उपभोग व समान जीत।वह ऊंचे स्तर से शुरू होकर उच्चतम स्तर के उम्मुख आर्थिक व व्यापारिक मंच,सहयोग के सेतु और खुलेपन की खिड़की के रूप में अपनी और बड़ी भूमिका निभा रहा है,जिससे पश्चिम चीन और पान एशियाई क्षेत्र के बीच आर्थिक आदान-प्रदान एवं निवेश-सहयोग को जरुर नया बढावा मिलेगा।