भारतीय उद्यम चीनी बाजार की बड़ी निहित शक्ति पर ध्यान देकर चीन में अपने व्यापार को विस्तृत करके ज्यादा विकास प्राप्त करना चाहते हैं। एफ़एडब्यू भारत फ़ोर्गे लिमिडेट कंपनी के संजीव ने पहली बार इस मेले में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चीनी बाजार की निहित शक्ति बहुत बड़ी है। चीन में व्पापार करने से उन की बिक्री बड़ी हद तक बढ़ जायेगी।
एचसीएल सूचना तकनीक लिमिडेट कंपनी के प्रधान टिम्माया चीन के शांगहाई शहर में तीन साल रह चुके हैं। उन के अनुसार अब कंपनी अच्छी तरह से विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन में सोफ़्टवेयर बाजार बहुत बड़ा है। उन की कंपनी ने इस पर ध्यान देकर चीनी बाजार में प्रवेश किया है।(चंद्रिमा)