पश्चिम चीन का 11वां अंतर्राष्ट्रीय मेला 22 अक्तूबर को स्छ्वान प्रांत के छंगतू शहर में उद्घाटित हुआ। 44 देशों व क्षेत्रों के करीब 1000 विदेशी उपक्रम मेले में भाग ले रहे हैं। चीन स्थित श्रीलंकाई वाणिज्य कौंसिलर अलेक्सी गुनसकरा ने कहा कि श्रीलंका वर्तमान मेले पर बड़ा ध्यान देता है और आशा करता है कि मेले के सहारे अर्थतंत्र, व्यापार व पूंजी आदि के क्षेत्रों में चीन के साथ आवाजाही व सहयोग और बढ़ेगा।
गुनसकरा ने कहा कि वर्तमान मेले में भाग लेने आये श्रीलंकाई उपक्रमों को चीन स्थित श्रीलंकाई दूतावास, छंगतू स्थित श्रीलंकाई कौंसुलेट और श्रीलंकाई वाणिज्य मंत्रालय का समर्थन मिला है। कुल 55 श्रीलंकाई उपक्रम मेले में भाग ले रहे हैं, जो परंपरागत शिल्प, मणि, टाई बुनाई और काली चाय आदि से संबंधित हैं।
उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में श्रीलंका और चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही दिन ब दिन बढ़ रही है। श्रीलंका चीन के साथ आर्थिक आवाजाही व सहयोग मजबूत करने पर बड़ा ध्यान देता है। इस साल के शुरू से अब तक चीन स्थित श्रीलंकाई दूतावास और श्रीलंकाई वाणिज्य मंत्रालय की कोशिशों से श्रीलंकाई उपक्रमों ने 31 बार चीन में आयोजित वाणिज्य मेलों में भाग लिया है। गुनसकरा को विश्वास है कि वर्तमान पश्चिम चीन अंतर्राष्ट्रीय मेले से श्रीलंका और चीन, विशेषकर पश्चिम चीन के साथ आर्थिक आवाजाही अवश्य ही बढ़ाई जाएगी।
(ललिता)