यह गतिविधि चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ और चीनी राजकीय विदेशी विशेषज्ञ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी ।
चाइना रेडियो इंटरनेशल की स्थापना 3 दिसंबर 1941 को हुई ,जो चीन में पूरे विश्व को प्रसारण करने वाला सरकारी रेडियो स्टेशन है ।
चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ चीन में नागरिक राजयन में जुटने वाला अखिल चीन जन संगठन है ,जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों की जन मैत्री व अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाना ,विश्व शांति की सुरक्षा करना और समान विकास को बढावा देना है ।
चीनी राजकीय विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो चीनी मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के अधीन है ,जो विदेशी विशेषज्ञों के मामलों की जिम्मेदारी संभालने वाली सरकारी संस्था है ।