चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री चा छिंग लिन ने 8 दिसंबर को पेइचिंग में चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की चयन गतिविधि के पुरस्कार प्रदत्त रस्म समारोह में भाग ले रही थाईलैंड की राजकुमारी सरिंद्धोर्न आदि अंतर्राष्ट्रीय मित्रों के साथ मुलाकात की। उन्होंने चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से चीन को मदद दिए जाने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय मित्रों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
श्री चा छिंग लिन ने कहा कि चीनी जनता नए चीन की स्थापना व उसके निर्माण के दौरान मदद देने वाले विभिन्न देशों के मित्रों को कभी नहीं भूलेगी । चीन के अनेक जगतों ने वर्तमान चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की चयन गतिविधि में सक्रीय रूप से भाग लिया और इस के प्रति बेहतरीन प्रतिक्रिया की हैं।
श्री चा छिंग लिन ने कहा कि चीन का विकास विभिन्न देशों के मित्रों की मदद व उनके योगदान से अलग नहीं किया जा सकता है और विश्व की समृद्धि व विकास भी विश्व के सबसे बड़े विकासशील देश चीन के योगदान से अलग नहीं हो सकता है। इस समय भूमंडलीकरण की पृष्ठीभूमि में विभिन्न देशों व जनता के बीच पहले के किसी भी समय में एक दूसरे को मदद देना व आपसी सहयोग को बढ़ाना कहीं अधिक अनिवार्य बन गया है , इसी प्रकार ही विश्व शांति व विकास को आगे बढाया जा सकता है। चीनी जनता विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ मिलकर एक सामंजस्यपूर्ण व अनुपम सौन्दर्य दुनिया के निर्माण के लिए उभय कोशिश करने को तैयार है।
थाईलैंड की राजकुमारी सिरिनधोर्न ने कहा कि चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की चयन गतिविधि प्रभावशाली है। इस से जाहिर है कि चीनी जनता चीन को सहायता दिए गए दोस्तों को कभी भी नहीं भूलती है। यह अंतर्राष्ट्रीय मित्र हमेशा से चीनी जनता के दिल में हैं।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल, स्टेट विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो और चीनी वैदेशिक जन मैत्री संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की चयन गतिविधि हाल ही में संपन्न हुई, जिस में ऐसे दस विदेशी मित्रों का चुनाव किया गया है, जिन्हों ने चीन को भरपूर सहायता दी थी और जिन्हें चीनी जनता से गहरा प्यार और सम्मान प्राप्त हुआ है। इन दस मित्रों में नॉर्मन बैट्यन, द्वारकानाथ कोटनिस, हिरामात्सु नॉरिहिकॉ, सिरीन दहोर्न, जोहन राबे, एनटोनिओ समारांच, एड्गार स्नाउ, जॉसेप नीडहाम, इसराइल एपस्टेन तथा रेवी अली शामिल हैं।