चीन के दस सब से मशहूर अंतरराष्ट्रीय मित्रों में से एक डाक्टर द्वारकानाथ कोटनिस के रिश्तेदारों ने 7 दिसंबर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की यात्रा की ।हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में उन्होंने चीन भारत मैत्री को निरंतर मजबूत करने की आशा प्रकट की ।
उन्होंने कहा कि डाक्टर कोटनिस के प्रति चीनी जनता के प्रेम व स्नेह से उन पर गहरा प्रभाव पडा है ।वे इस का आनंद उठा रहे हैं ।उन्होंने आशा प्रकट की कि डाक्टर कोटनिस की भावना का विस्तार होता रहेगा और दो देशों के अच्छ संबध बढते रहेंगे ।
उन के विचार में चीन व भारत की आवाजाही का लंबा इतिहास है ।दो देशों की जनता की किस्मतें एक दूसरे से जुडी है ।
बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता को चीन में हमेशा रूचि रहती है ।वे चीन के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं ।पिछले 60 सालों में चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में भारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं ।वे जानना चाहते हैं कि चीन क्यों इतना तेजी से विकसित हो रहा है ।पिछले 60 सालों में चीन की उपलब्धियां आश्चर्यचनक है ।