5 करोड़ 60 लाख चीनी जन समूह द्वारा चुने गए दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्र के हकदारों व उनके प्रतिनिधियों को 8 तारीख को पेइचिंग में इस गौरव उपाधि से सम्मानित किया गया। चायना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा प्रवर्तित व संगठित इस चयन गतिविधि को चीन की जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय स्थायी कमेटी के अध्यक्ष च्या छिंग लिंग ने पूरी मान्यता दी।
8 तारीख की शाम को शीतल पवन से झूमते पेइचिंग के मौसम में थ्येनआनमन चौक के केन्द्र में स्थित बृहद जन भवन के हाल में चीन के साथ रिश्ता जोड़ने वाले दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्र का पुरूस्कृत समारोह यहां धूमधाम से आयोजित हुआ। थाएलैंड की राजकुमारी माहा चाक्री सरिंद्धोर्न समेत चुने दस अन्तर्रराष्ट्रीय मित्रों व उनके प्रतिनिधियों को इस सर्वोच्च माननीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरूस्कृत समारोह से पहले चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष च्या छिंग लिंग ने थाएलैंड की राजकुमारी सरिंद्धोर्न व अन्य निर्वाचित दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों से भेंट की, उन्होने चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से चीन को सहायता देने वाले सभी अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों का शुक्रियाअदा किया। उन्होने कहा इस साल चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ है। पूरी चीनी जनता ने इस खुशी का भरपूर आन्नद उठाया, इस खुशी के मौके पर हम चीन की स्थापना व उसके निर्माण में अपना योगदान देने वाले व हमें अपनी सहायता देने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों को कभी नहीं भूले हैं। चीन से रिश्ता दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्र चयन एक बहुत ही महत्व रखने वाली गतिविधि है। इस चयन में 5 करोड़ से अधिक नेटीजनों ने भाग लिया, इतने नेटीजनों के सक्रियता से इस गतिविधि में भाग लेना चीनी जनता के मित्रों के एहसान व उनके प्रति गहरा सम्मान प्रदर्शित होता है, और अपने मित्रों को कभी न भूलने वाली बेहतरीन परम्परा कारनामें भी प्रदर्शित होते हैं।
उक्त गतिविधि मुख्य तौर से चायना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा प्रवर्तित तथा चीनी जन मैत्री संघ व चीनी राष्ट्रीय विशेषज्ञ ब्यूरो द्वारा संगठित की गयी है।इस गतिविधि के एक महीने के समय में 5 करोड़ 60 लाख से अधिक चीनी जनता ने बेवसाइट में मतदान करने के तरीके से नए चीन की स्थापना से पहले व उसके बाद के एक सौ साल में चीन को योगदान प्रदत्त करने वाले, चीनी जनता द्वारा सबसे आदरणीय व चीन के साथ घनिष्ठ रिश्ता बांधे दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों को चुना। इन मित्रों में चीनी लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्राण कुर्बान करने वाले डाक्टर हैं, चीन के प्राचीन विज्ञान तकनीक विकास में अपना पूरा मन व अपनी पूर्ण शक्ति प्रदान करने वाले विद्वान व विशेषज्ञ और चीनी जनता के एक सौ साल से ओलम्पिक आयोजन के सपने को साकारने में मदद देने व उसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी व चीन-विदेशी संस्कृति का आदान प्रदान व चीनी जनता के साथ की मित्रता में अनोखी भूमिका निभाने वाली शाही परिवार के सदस्य शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, इस तरह के सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों के चयन की गतिविधि इस से पहले चीन में आयोजित की जा चुकी हैं। इस गतिविधि के आयोजन के मकसद की चर्चा करते हुए चायना रेडियो इन्टरनेशनल के महा प्रबंधक वांग कंग न्येन ने कहा चीन एक मेहमानवाजी राष्ट्र है, हम एहसान के आभार को चुकाने को अपना धर्म समझते हैं और इस भावना से प्रस्थान होकर विभिन्न देशों की जनता के साथ मित्रता कायम रखकर हमेशा विश्व की शान्ति व दुनिया की जनता के खुशहाली जीवन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि वर्तमान हमारा जीवन खुशहाली दौर में प्रवेश कर रहा है तो भी चीन के कठिन काल में चीनी जनता को योगदान देने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मित्रों को आज हम खास तौर से याद करते हैं।
दस अन्तर्राष्ट्रीय मित्र की उपाधि से सम्मानित विदेशी मित्रों की प्रतिनिधि थाएलैंड की राजकुमारी सरिंद्धोर्न ने चीनी भाषा में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा मित्र यह शब्द पवित्र और सौन्दर्य है, सच्चा मित्र दुनिया के किसी भी मूल्यवान चीज से कहीं अधिक मूल्यवान है। इस गौरवपूर्ण पुरूस्कार से सम्मानित मैं और मेरे अन्य साथी आशा करते हैं एक दिन मानव अपनी यह महान व पवित्र मित्रता दुनिया के हर कोने में बिखेर देगा। मुझे हार्दिक मन से विश्वास है कि विभिन्न देशों की जनता स्नेहपूर्ण रूप से एक साथ जीवन बिताएगी तो मानव अपने अपेक्षा करने वाले कहीं अधिक सुख-शान्ति व कहीं ज्यादा सौन्दर्य , ललित व सभ्यता वाली दुनिया की ओर लगातार बढ़ती रहेगी।