चाइना रेडियो इंटरनेशनल, स्टेट विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो और चीनी वैदेशिक जन मैत्री संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की चयन गतिविधि हाल ही में संपन्न हुई, जिस में ऐसे दस विदेशी मित्रों का चुनाव किया गया है, जिन्हों ने चीन को भरपूर सहायता दी थी और जिन्हें चीनी जनता से गहरा प्यार और सम्मान प्राप्त हुआ है। इन दस मित्रों में नॉर्मन बैट्यन, द्वारकानाथ कोटनिस, हिरामात्सु नॉरिहिकॉ, सिरीन दहोर्न, जोहन राबे, एनटोनिओ समारांच, एड्गार स्नाउ, जॉसेप नीडहाम, इसराइल एपस्टेन तथा रेवी अली शामिल हैं। उन में से जो भी हमारे बीच नहीं रहे या अभी जीवित रहें, सभी को चीनी जनता से हार्दिक स्वागत मिला है।
7 दिसम्बर को दस सर्वश्रेष्ठ विदेशी मित्रों में से कुछों या प्रतिनिधियों ने सी आर आई का दौरा किया। वहां सीआरआई डायरेक्टर वांग कङन्यान ने उन का भावभीना स्वागत सत्कार किया।
चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों का चयन इंटरनेट पर नेटीजनों द्वारा मतदान से किया गया है, एक महीने के समय में कुल 5 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने मत डाले। इस की चर्चा में श्री वांग कङ न्यान ने कहा कि अतीत में चीन सरकार ने अनेक बार अन्तरराष्ट्री मित्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है, लेकिन गैर सरकारी तौर पर सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों का चुनाव पहली बार हुआ है, जिस से चीनी जन साधारण की अभिलाषा प्रकट हुई है। 5 करोड़ 60 लाख मतों से जाहिर है कि ये अन्तरराष्ट्रीय मित्र चीनी जनता के दिल में बसे हुए हैं और चीनी जनता विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय मित्रों की तहेदिल से आभारी रहती है।