रस्म समारोह में चीनी राष्ट्रीय रेडियो, फिल्म व टी वी जनरल ब्यूरो के प्रधान वांग थ्यैईह्वा, तीन आयोजक पक्ष सी आर आई, चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ एवं चीनी राष्ट्रीय विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो के नेताओं ने थाईलैंड की राजकुमारी सरिंद्धोर्न, जापानी अंतरराष्ट्रीय आवाजाही प्रेरणा संघ के अध्यक्ष मोरिहिको हिरामाद्सू तथा अन्य 8 सर्वेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मित्रों के परिवारजनों या प्रतिनिधियों को पुरस्कार से सम्मानित किया ।
चीनी राष्ट्रीय विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो के उप प्रधान श्री ल्यू यैनक्वो ने मेजबान पक्ष की ओर से भाषण दिया और कहा कि इस गतिविधि का आयोजन करने का मकसद दुनिया को यह बताना चाहता है कि चीनी जनता को मदद या समर्थन देने वाले अंतरराष्ट्रीय मित्रों को चीनी जनता कभी नहीं भूलेगी। चीन को अंतरराष्ट्रीय मित्रों द्वारा दिये गये योगदान चीनी राष्ट्र के विकास के इतिहास में घनिष्ठ रूप से जोड़े जाएंगे ।
थाईलैंड की राजकुमारी सरिंद्धोर्न ने दस सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मित्रों का प्रतिनिधित्व कर रस्म समारोह में उपस्थितों को अपने अनुभवों से अवगत कराया ।
ध्यान रहे, चीन से रिश्ता दस सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मित्रों का चयन सी आर आई द्वारा प्रवर्तित किया गया है। सी आर आई ऑन लाईन में इस चयन की गतिविधि का आयोजन किया गया। इंटरनेट पर 40 दिनों के मतदानों से दस सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मित्र चुने गये थे। चीनी नेटीजनों ने मतदान के समय अंतरराष्ट्रीय मित्रों के प्रति आभार और देश के प्रति देशभक्ति की भावना भी प्रकट की।(श्याओयांग)