2008-08-09 02:19:58

पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम

श्रोता दोस्तो , चाइना रेडियो इटंरनेशनल पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन विशेष कार्यक्रम सुनाये जा रहे हैं ।

जब हम ने चीनी खिलाड़ियों को चीनी राष्ट्रीय पोशाक छी फाओ और यात्सेन पोशाक पहने उद्घाटन समारोह में प्रवेश करते देखा , जब हम ने जर्मन प्रतिनिधि टीम को चीनी ड्रेगन डिजाइन वाले पोशाक पहने उद्घाटन समारोह में प्रवेश करते देखा , जब हम चीनी प्रतिनिधि टीम के ध्वज धारक बास्केटबाल सितार याओ मिग अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए उद्घाटन समारोह में प्रवेश करते देखा , तो सारे हिस्सेदार खिलाड़ियों ने विश्व के सामने यह एलान किया है कि हम तैयार कर चुके हैं ।

मैं तमाम हिस्सेदार खिलाड़ियों के नाम से शपथ लेता हूं खेलकूद के गौरव और अपनी टीम की मर्यादा के लिये हम सर्वश्रेष्ठ खेल भावना लिये मौजूदा आलम्पिक के विभिन्न इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करेंगे।

यह चीनी जिमनास्टिक खिलाड़ी चांग ई नींग ने खिलाड़ियों की ओर से शपथ ली ।

कोचों व कर्मचारियों के प्रतिनिधि ह्वांग ली फींग ने यह शपथ ली।

मैं सभी कोचों व कर्मचारियों की ओर से यह शपथ लेता हूं कि हम मौजूदा आलम्पिक में सची खेल भावना लिये आलम्पिक के सभी नियमों का पालन करेंगे और न्याय व निस्वार्थ से अपने दायित्व निभा देंगे ।

पेइचिंग आलम्पिक ने विश्व को चीनी कहानी सुनने का मौका दिया है । इस कहानी में कठिन व टेढे-मेढ़े और सफल व प्रसन्न सब कुछ हैं । जैसा कि चीनी टेबिल टेनिस टीम की पूर्व खिलाड़िन और पेइचिंग आलम्पिक संयोजन कमेटी के आलम्पिक गांव विभाग की उप प्रधान तंग या फिंग ने कहा है ,

आलम्पिक में खिलाड़ियों के बढ़िया प्रदर्शन से विश्व के हरेक व्यक्ति को प्रोत्साहन दिया जायेगा ।

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम है ।

पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन समारोह के साढ़े तीन घंटों के भव्यदार प्रोग्राम में सब से ध्यानाकर्षक क्षण आलम्पिक मशाल का अग्निकुंड को प्रज्जवलित करना ही है । 133 दिनों में लाखों किलोमीटर लम्बी आलम्पिक मशाल रिले आखिरकार अंतिम पड़ाव आ गयी है , खुशी के मारे 90 हजार से अधिक दर्शकों ने एकदम जयजयकार किया ।

चीनी लोग गौरव व सपना और प्रतीक्षा व आशा लिये हुए हैं । प्राचीन आलम्पिक खेल केंद्र से वसूल पेइचिंग आलम्पिक मशाल आखिरकार आलम्पिक उद्घाटन के दिन याली 8 अगस्त 2008 को राष्ट्रीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट में स्थित प्रमुख मशाल स्मारक को प्रज्जवलित हो गयी है । इसी वक्त सारी समारोह स्थल , सारा चीन व सारी दुनिया झूम उठी है ।

1979 में मोंड्रिल आलम्पिक में प्रमुख मशाल स्मारक को प्रज्जवलित करने का तराकी काफी अलग ढंग का है , संयोजकों ने उपग्रह रेमोंट के जरिये मशाल प्रत्यक्ष रूप से समारोह स्थल में स्थिक प्रमुख मशाल स्मारक पर पहुंचा दिया ।

1992 में बार्सेलोना आलम्पिक में मशाल प्रज्जवलित करने का तरीका जोखिमभरी भावना युक्त है । एक विकलांग तीरंदाजी ने मशाल को प्रमुख मसाल स्मारक पर छोडी ।

2000 में आस्ट्रेलिया के लोगों ने पानी में भभकती आलम्पिक मशाल को प्रज्जवलित कर दिया ।

आज पेइचिंग में प्रमुख मशाल को प्रज्जवलित करने के तराके ने विस्संदेह लोगों की अभिलाशा पूरी कर ली है।

आलम्पिक आग और मशाल रिले का महत्व न सिर्फ दुनिया को आलम्पिक उद्घाटन की घोषणा ही नहीं , बल्कि इस बात का प्रतीक है कि आलम्पिक भावना पूरी मानव जाति में एक केंद्रित शक्ति है और संस्कृति व संस्कृति के बीच आदान प्रदान है ।

समूचे दर्शकों की नजर में चीन के पूर्व विश्वविख्यात खिलाड़ी ली निंग ने अंतिम मशाल धारक की हैसियत से मशाल का ग्रहण कर लिया । इस के बाद उन्हों ने खेल मैदान पर छलांग लगाकर दोड़ शुरू किया , दूर से देखा जाये , मानो वे हवाई पथ पर दोड़ रहे हो । जब वे दौड़ने लगे , तो एक चीनी स्टाइल चित्र हवाई पथ का अनुसरण करते हुए धीरे धीरे खुल गया । चित्र पर एथेंस से पेइचिंग तक विश्व में मशाल रिले की पूरी प्रक्रिया क्रमशः दिखाई देने लगी । चित्र ने हवाई पथ का अनुसरण करते हुए 360 डिग्री खुलने के बाद फिर स्वाभावित रूप से रोल करने से एक मशाल स्मारक का रूप ले लिया । इस के तुरंत बाद ली निंग ने जोड़ने वाले सूत्र को जला दिया , फिर आग मशाल स्मारक के ऊपर जाते जाते भभक गयी । यह आलम्पिक इतिहास में पहली बार विश्वव्यापी मशाल रिले को तत्काल स्थल में प्रज्जवलन के साथ बड़े सुंदर ढंग से जोडा गया है ।

चालू वर्ष में एक अप्रैल से तीन मई तक पेइचिंग आलम्पिक मशाल रिले देश के बाहर 19 भिन्न भिन्न सांस्कृतिक शहरों में संपन्न हुई ,जिस से चीन और आलम्पिक के प्रति उत्हास महसूस हुआ है ।

अभी आप ने जो आवाज सुनी है , वह कजाकस्तान की राजधानी अलामूटू वासियों ने चीनी भाषा में नी हाऊ यानी नमस्ते कहकर जयजयकार किया है । पेइचिंग आलम्पिक मशाल रिले के प्रथम पड़ाव की हैसियत से अलामटू वासियों को बड़ा गर्व हुआ है । उस दिन 13 लाख जनसंख्या वाले शहर में दो लाख वासी सड़कों पर मशाल रिले में जा मिले हैं ।

ताजांनिया की राजधानी दारिस सलाम में हजारो लाखों लोग सड़कों पर निकल कर पांच किलोमीटर लम्बी मशाल रिले में शामिल हुए हैं और मशाल रिले के साक्षी बने हैं । पेइचिंग आलम्पिक संयोजन कमेटी के मशाल रिले मंडल के प्रवक्ता छू इंग फू ने याद करते हुए कहा,उस दिन सड़क पर पानी ही पानी था , हमारी कार के टायर भी जलमग्न हुए । हम ने देखा है कि बहुत से बच्चों ने तुरंत ही मोजे व जूते उतारकर पानी पाकर मशाल का पीछा किया । हमें अफ्रीकी जनता का उत्साह महसूस हुआ है।

19 अप्रैल को तीन लाख बैंकाक वासी ने सड़कों पर अपनी जोशीले व व्यवस्थित तौर तरीकों से मशाल की अगवानी की । थाईलैंड स्थित चीनी राजदूत चांग च्यू ह्वान ने भावावेश में आकर कहा ,ऐतिहासिक व आधुनिक तत्वों की वजह से चीनी व थाई जनता का मैत्री भाव इसी विशेष घड़ी पर फूट पडा है ।

अमरीकी आलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष युबलोस ने कहा,मशाल और मशाल धारकों का सम्मान करना चाहिये ।

अमरीका के सान फ्रांसिसको के मशाल धारक 46 वर्षिय अमरीकी सर्जरी डाक्टर लिंकन का कहना है कि अपना दृष्टिकोण अभिव्यक्त करना अलग बात है , यदि दूसरे को बाधित करने के लिये तोड़फोड़ की गयी है , तो वह बहुत बूरी बात है ।

आलम्पिक मशाल की रोशनी में चीनी जनता और विश्व की जनता एक परिवार की है । समूची मशाल रिले की प्रक्रिया में चीनी जनता और दूसरे देशों की जनता के बीच मैत्रीपूर्ण भाव पूर्ण रूप से जाहिर हो गया है । आस्ट्रेलिया के कैंबरा में मशाल रिले के अंतिम पड़ाव पर हम ने यह आवाज सुनी।

उन्हों ने बुलंद आवाज उठायी कि चीन आस्ट्रेलिया सदा के लिये दोस्त हैं , पेइचिंग आप का स्वागत करता है ।

पेइचिंग आलम्पिक के लिये मशाल प्रज्जवलित करने का महत्व इतना ही नहीं , वह विश्व को बताता है कि मशाल के प्रकाश में आलम्पिक भावना ने सारे विश्व के सभी देशों व क्षेत्रों की जनता को एक सूत्र में बांध दिया है।

पांच छल्लों वाला ध्वज फहरा रहा है , मशाल भभकती है । पेइचिंग आलम्पिक का पर्दा उद्घाटित हो गया है । भावी 16 दिनों में पांच महा द्वीपों से आये खिलाड़ी पेइचिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन से तेज , उंची व जबरदस्त आलम्पिक भावना से आलम्पिक स्पर्द्धाओं में उतरेंगे ।

लोगों को विश्वास है कि ऊंचे फहराये पांच छल्लों वाले ध्वज के नीचे पेइचिंग आलम्पिक आलम्पिक खेल का नया अध्याय जोड़ेगा ।


1 2 3 4