2008-08-09 02:19:58

पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम

शानदार उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने बर्ड्स नेस्ट के मैदान में प्रवेश किए । पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने विश्व के विभिन्न देशों से आए ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों का सब से सदिच्छापूर्ण स्वागत किया।"ऑलिंपिक का आयोजन करना चीनी राष्ट्र के सौ वर्षों की सपना है। आज रात दुनिया के 204 देशों व क्षेत्रों से आये खिलाड़ी यहां इकट्ठे करके साझी दुनिया साझी सपना का गुणगान कर रहे हैं। पेइचिंग आप लोगों का स्वागत करता है। "

ऑलंपिक के जन्मस्थान से आए यूनान हर एक ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में प्रतम मैदान में प्रवेश करने वाली टीम है । मौजूदा ऑलंपियाड में यूनानी टीम के पोशाक सफेद वाले हैं । कहता है कि मैदान में प्रथम प्रवेश करने वाले यूनान दर्शकों को रोशनीदार व आनंद की भावना प्रदान करेगा और लोगों को शांति, मैत्री व एकता वाली सूचना पहुंचाएगा।

मेज़बान देश चीन के प्रतिनिधि मंडल ने अंत में मैदान में प्रवेश किया, जिस का हार्दिक स्वागत मिला । ऑलंपिया से महान लम्बी दिवार तक प्राचीन पश्चिमी सभ्यता से पूर्वी प्राचीन सभ्यता तक पहुंच गई । सौ वर्षों में चीनी लोगों का सापना साकार हो गया । मशहूर चीनी तीरंदाज़ी खिलाड़ी, चीन के लिए प्रथम ऑलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता श्री श्यू हाई फ़ङ ने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा:

हम आशा करते हैं कि दुनिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी पेइचिंग आकर ऑलिंपिक में भाग लेंगे और अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे। आशा है कि पेइचिंग उन पर अच्छी छाव छोड़ेगा। हम यह आशा भी करते हैं कि चीनी खिलाड़ी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे।

मेजबान देश होने के नाते, चीन ने 639 खिलाड़ियों को भेजा है, जो इतिहास में एक रिकार्ड है। चीनी खिलाड़ी सभी 28 इवेंटों की मैचों में भाग लेंगे। यह पैमाना वर्तमान ऑलिंपिक में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों में से सब से बड़ा है। लेकिन, चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के उप प्रधान श्री छ्वेई दा लिन ने कहा कि चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के इतने ज्यादा खिलाड़ी इसलिए ऑलिंपिक में भाग ले सकते हैं कि कारण है कि अब चीन मेजबान देश है। अपनी असली शक्ति के प्रति चीनी प्रतिनिधि मंडल की स्पष्ट समझ है।

चुंकि हम मेजबान देश है, इसलिए, अंतरराष्ट्रीय विभिन्न इवेंटों की खेल संघ की नियम के अनुसार, हमारे देश की कुछ सामूहिक इवेंटों या निजी इवेंटों को प्रत्यक्ष रूप से ऑलिंपिक में भाग लेने की क्वौलिटि मिली है। हालांकि हमारे खिलाड़ियों की संख्या सब से ज्यादा है, फिर भी हमारी शक्ति सब से मजबूत नहीं है, चुंकि हमारे प्रतिद्वंद्वी संभवतः हम से शक्तिशाली हो।

मेजबान देश चीन के बाद पेइचिंग ऑलिंपिक में भाग लेने वाले सब से ज्यादा खिलाड़ी भेजने वाला देश अमरीका है। 596 अमरीकी खिलाड़ी ऑलिंपिक में भाग लेंगे। अमरीकी ऑलिंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री चार्स ली ने कहा कि इस वर्ष का प्रतिनिधि मंडल इतिहास में अमरीका द्वारा भेजा गया सब से बड़ा ऑलिंपिक प्रतिनिधि मंडल है।

अमरीका हमेशा ही शक्तिशाली खिलाड़ियों को ऑलिंपिक भेजा है। इस वर्ष स्थिति भी इसी तरह है। महिला फुटबॉल, बास्केटबॉल, ट्रैक एन्ड फील्ड, तैराकी और बेसबॉल हमारी शक्तिशाली इवेंट हैं। अमरीकी खिलाड़ियों के प्रति मेरा पक्का विश्वास है।

इस बार रूस ने 467 खिलाड़ियों को ऑलिंपिक की 23 इवेंटों की प्रतिस्पर्द्धा में भेजा है। रुसी ऑलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री चाजाचाओफ ने कहा कि रूसी प्रतिनिधि मंडल पेइचिंग ऑलिंपिक की पदक सूची के तीसरे स्थान को पाने की कोशिश करेगा।

हमारे प्रमुक प्रतिद्विंती चीन व अमरीका हैं। हम ने ऑलिंपिक की पूरी तैयारी की है। हम ने जो सभी प्रयास किये हैं, वे सब इस की गारंटी देंगे कि हमारे देश के खिलाड़ी पेइचिंग ऑलिंपिक में अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकें।

ऑलिंपिक विभिन्न देशों के खेल खिलाड़ियों द्वारा सपना की खोज करने का मंच रहा है और ऑलिंपिक भावना का प्रसार करने का प्लेटफार्म भी। आधुनिक ऑलिंपिक के पिता गुबेईदेन की एक मशहूर कथनी है ऑलिंपिक में सब से महत्वपूर्ण बात यह है भागीदारी, बल्कि विजयता पाना नहीं।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव पैन की मून ने कहा,ऑलिंपिक को अंतरराष्ट्रीय समाज की समानतापूर्ण प्रतिस्पर्द्धा, सामन्जस्यपूर्ण , एकता व आपसी समझ की विचारधारा का उपभोग करने का स्थल बनना चाहिए।

युद्धोत्तर अफगानिस्तान व इराक ने भी अपने प्रतिनिधि मंडल भेजा है। इराक ने कठिनाइयों को दूर करके आखिरकार पेइचिंग ऑलिंपिक के लिए सात खिलाड़ी भेजे हैं। इराकी राष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री मुस्ताफा ने कहा,

ऑलिंपिक में भाग लेना हमारे लिए बहुत गौरव की बात है। आशा करता है कि इराक इस के बाद अंतरराष्ट्रीय बड़े परिवार का महत्वपूर्ण भाग बन सकेगा। ऑलिंपिक में भाग लेना इराकी जनता की सब से बड़ी विजेता है।

जैसा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग ने कहा था कि खेल आदमी व आदमी के बीच संपर्क करने का पुल बन सकेगा, ताकि मनुष्य शांति व सामन्जस्यपूर्ण सपना का उपभोग करे।

चाहे किसी तरह की जातियां, संस्कृति, भाषा, राजनीतिक दल या धार्मिक विश्वास होते हैं, अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के 205 सदस्य सामन्जस्यपूर्ण रूप से सहअस्तित्व करते हैं। एकता मनुष्य के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

खिलाड़ियों के अलावा, 80 से ज्यादा राजाध्यक्षों ने भी उद्घाटन समारोह में भाग लिया, जिन में अमरीकी राष्ट्रपति बुश, जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ, इजराइली राष्ट्रपति पेरिस, हाजाकस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव, ऑस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री लुखवन आदि शामिल हैं। ऑस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री ने कहा, उद्घाटन में भाग लेना सही निर्णय है। सब से महत्वपूर्ण बात है कि मैं ऑस्ट्रैलियाई खिलाड़ियों को प्रेरणा दे सकता हूं और चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के निमंत्रण की सक्रिय प्रतिक्रिया भी दे सकता हूं।

88 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के मान्यक अध्यक्ष सामारंच भी पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हैं। चीनी लोगों के दिल में सामारंच के नाम का पेइचिंग ऑलिंपिक से घनिष्ट संबंध है। वर्ष 2001 में उन्होंने मस्को में पेइचिंग को वर्ष 2008 ऑलिंपिक के मेजबान देश की घोषणा की। वे भी चीनी जनता के पुराने मित्र हैं। मुझे बड़ी खुशी हुई है कि मैं वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग ले सकता हूं। मैं समझता हूं कि ऑलिंपिक का आयोजन करने के चीनी लोगों की सपना इतनी उत्तेजनापूर्ण है। चीन ने इस ऑलिंपिक के आयोजन के लिए भारी प्रयास किये हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि वर्तमान ऑलिंपिक सफल होगा।

दुनिया के विभिन्न स्थलों से आये 4 लाख पर्यटक ऑलिंपिक के दौरान पेइचिंग की यात्रा करेंगे। यह इस का द्योतक है कि पेइचिंग ऑलिंपिक दुनिया में सब से विस्तृत असर होने वाला खेल समारोह बनेगा।

पेइचिंग ऑलिंपिक दुनिया को चीन का प्रदर्शन करने वाला मौका है और चीन व दुनिया के बीच घाटा को नजर लाने का मौका भी है। अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग ने बार बार पेइचिंग ऑलिंपिक के तैयारी कार्यों की प्रशंसा की।

ऑलिंपिक गांव ऑलिंपिक पार्क में स्थित है, जहां का वातावरण बहुत सुन्दर है और परिवहन सुविधापूर्ण है, जो ऑलिंपिक के प्रमुख व्यायामशाला बर्डज नेस्ट से तीन किलोमीटर दूरी है। अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री जिरबत फैली ने ऑलिंपिक गांव का उच्च मूल्याकन किया।

ऑलिंपिक गांव बहुत सुन्दर है। हर एक मकान अच्छा है।मुझे बहुत संतुष्ट है। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी भी ऑलिंपिक गांव के प्रति संतुष्ट होंगे।

दुनिया के विभिन्न स्थलों से आये 30 हजार से ज्यादा पत्रकार पेइचिंग में आकर ऑलिंपिक का कवरेज कर रहे हैं।पेइचिंग ऑलिंपिक आयोजन कमेटी ने पत्रकारों के लिए इंटरनेट, ऑडियो व वि़डियो आदि की सेवा प्रदान दी है। अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक कमेटी की समनव्य कमेटी के अध्यक्ष श्री वेरबुलूगन ने पेइचिंग ऑलिंपिक आयोजन कमेटी द्वारा मीडिया सेवा के क्षेत्र में किये गये प्रयास की प्रशंसा की।

प्रमुख प्रेस सेन्टर न केवल संवाददाताओं के काम करने का स्थल है, उन का दूसरा घर भी है। वे चौबीस घंटों में यहां काम करते हैं। हम आयोजकों को आभारी प्रकट करना चाहते हैं , क्योंकि उन्होंने संवाददाताओं को सभी जरूरी सेवा दी है।

ऑलिंपिक के आम दृशकों के लिए यहां और एक घर है, यानी ऑलिंपिक घर। चीनी संस्कृति को जानना चाहने वाले विदेशी मित्रों के लिए ऑलिंपिक के आयोजन के दौरान पेइचिंग के आम नागरिकों के घरों में दसों दिन रहना पेइचिंग व चीनी लोगों को जानने का सब से अच्छा तरीका है। पेइचिंग ऑलिंपिक के दौरान अनेक ऑलिंपिक परिवार होते हैं। ऑलिंपिक के दौरान, ऑलिंपिक परिवार अपने मकानों व उपकरणों से ऑलिंपिक के दृशकों व पर्यटकों के लिए रहने का मकान देंगे और उन की सेवा भी करेंगे। परिचय के अनुसार, पेइचिंग म्युनिसिपल में कुल लगभग 600 ऑलिंपिक परिवार विदेशी पर्यटकों का व्यवहार करेंगे।

हम आलम्पिक मेहमान परिवार की प्रथम खेप के मेहमानों की हैसियत से आप लोगों का हार्दिक स्वागत करते हैं , बहुत बहुथ धनन्यवाद ।

वर्तमान में पेइचिंग शहछा हाई की ताचिनस गली के आलम्पिक परिवार ने प्रथम खेप में जर्मनी से आये मेहमानों की अगवानी की है । सिमोना वांग ची शी आंटी के घर में ठहरती है । चीन आने से पहले सिमोना ने विशेष तौर पर बर्लिन विश्वविद्यालय में दस महीनों के लिये चीनी सीखी , उन का विचार है कि पेइचिंग वासी के चार दीवारी प्रांगण में ठहना होटल से कहीं बेहतर है ।

हम पेइचिंग वासी के घर में रहना चाहते हैं , ऊंचे ऊंचे होटल में रहना अचछा नहीं लगता ।

आंटी वांगचीशी ने कहा कि उन का मिशन विदेशी मेहमानों को अपने ही घर का आभास देना है ।


1 2 3 4