2008-08-09 02:19:58

पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम

आंकडों के अनुसार चीन ने ऑलंपिक से जुडे विभिन्न वैज्ञानिक व तकनीकी परियोजनाओं में दस अरब य्वान की पूंजी लगायी ।लगभग 7 साल की कोशिशों से कुल 625 नयी तकनीक पैदा हुई ।चीनी अखबार विज्ञान व तकनीक डैली के निदेशक चांग चंग एन ने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सब से अधिक नयी तकनीकों के इस्तेमाल वाला ऑलंपिक होगा ।वैज्ञानिक ऑलंपिक से जन जीवन व पूरे समाज को लाभ मिलेगा । 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो अंतरिक्ष यात्री आकाश से उतरे ।फिर एक विशाल पृथ्वी माडल राजकीय खेल स्टेडियम बर्ड नेस्ट की भूमि के नीचे निकला ।इस पृथ्वी माडल की डाएमीटर 18 मीटर है और वजन 16 टन है । कुल 58 अभिनेता इस पर चलते रहे ,जिस का मतलब है कि हमारा एक ही पृथ्वी है।

इधर के वर्षों में चीन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व ध्यानाकर्षक कामयाबियां हासिल कीं । शङचो अंतरिक्षयान और छांगअह नम्बर एक जैसे नामों से अंतरिक्ष के प्रति चीनी लोगों की अभिलाषा व जिज्ञासा अभिव्यक्त हुई ।

वर्ष 2003 में चीन का प्रथम समानव अंतरिक्ष यान शङचो नम्बर पांच का प्रक्षेपण किया गया । अंतरिक्ष यात्री यांग ली वेई ने अंतरिक्ष से मानव जाति को शुभकामनाएं देते हुए कहा था:"मैं अंतरिक्ष में काम कर रहे सह कर्मियों से नमस्कार कर रहा हूँ, मातृभूमि की जनता, हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों एवं थाईवान के देशबंधुओं, विदेशों में रह रहे चीनियों तथा सारी दुनिया की जनता से नमस्कार कर रहा हूँ ।"

दोस्तो, वर्ष 2007 में चीन की प्रथम चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना के लिए प्रथम चंद्रमा सर्वेक्षण उपग्रह"छांगअह नम्बर एक"सही सलामत रूप से प्रक्षेपण किया गया, जिस से हज़ारों वर्षों में चीनी लोगों के अंतरिक्ष में उड़ने का सपना साकार किया गया । शङचो समानव अंतरिक्षयान के जनरल डिज़ाइनर छी फ़ारन पेइचिंग ऑलंपिक के मशाल धारक हैं, उन का विचार है कि ऑलंपिक भावना दसियों वर्षों में चीनी अंतरिक्षयात्रियों की मुश्किलों को दूर कर कोशिश करने वाली भावना समान है । उन का कहना है,"वास्तव में ऑलंपिक भावना का विकास अंतरिक्ष भावना के विकास समान है । हम अंतरिक्ष कार्य करने वाले लोग मुश्किलों को दूर कर और अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने की कोशिश करते रहते हैं । यह ऑलंपिक के नारे और ऊंचे, और तेज़, और प्रबल की अभिव्यक्ति ही है । हमारा लक्ष्य शांति, मैत्री, प्रगति , एकता व न्याया प्राप्त करना भी है ।"

विश्व भर में महान चीनी विचारक कंफ्यूशस बहुत मशहूर है । पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक अभिनय में कंफ्यूशस के विभिन्न देशों की यात्रा वालला दृष्य दर्शकों के सामना आया। 2008 अभिनेता व अभिनेत्री कंफ्यूशस के युग के पोशाक पहनकर बांसुरी लाकर प्रस्तुति पेश रहे हैं ।

कंफ्यूशक दो हज़ार से ज्यादा वर्ष पहले रहते थे । उन्होंने नम्रता व प्यार, नैतिक शिक्षा व मानव के व्यक्तिगत शिक्षा को महत्व देते थे । इस तरह कंफ्युशियस विचारधारा चीनी परम्परागत संस्कृति का मूल है, जो दुनिया भर में लम्बर समय तक प्रभाव डालता है । वर्तमान में कंफ्युशस चीन और विदेशों के बीच एक पुल बन गया । वर्ष 2004 से ही चीन ने विदेशों में चीनी भाषा सिखाने व चीनी संस्कृति के प्रसारण करने वाले कंफ्युशस कॉलेज की स्थपना शुरू की । अब दुनिया भर में एक सौ से ज्यादा कंफ्युशस कॉलेज स्थापित किए गए, चीनी भाषआ सीखने वालों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गई । वर्ष 2007 में चीनी स्टेट कांसुलर सुश्री छङ चीली ने कफ्यूशस कॉलेज के मुख्यालय की स्थापना के उत्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा,"कंफ्यूशस कॉलेज का मुख्यालय विभिन्न देशों के कंफ्यूशस कॉलेजों की सेवा करने और कंफ्यूशस कॉलेजों के जरिए विभिन्न देशों में चीनी भाषा और चीनी संस्कृति सिखने वालों को सहायता देने को तैयार है ।"

दोस्तो, रूसी नाकरिकता श्री य्यूरी पेइचिंग ऑलंपिक मशाल धारक हैं । वे चीनी भाषा बोल सकते हैं और चीन के प्रति जानकारी पर्याप्त हैं । उन्हें चीनी फूअर चाय पीने और पेइचिंग ऑपेरा《रानी से राजा की विदा》सुनने को पसंद है । उन्होंने कहा कि वर्तमान रूस में कई कंफ्यूशस कॉलेज हैं ।

"अब रूस में चीनी भाषा बहुत लोकप्रिय है । अनेक लोग चीनी सिखते हैं । वर्तमान दुनिया में कंफ्यूशस कॉलेज की प्रणाली स्थापित हुई, जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को चीनी भाषा व चीनी संस्कृति सिखने में प्रेरणा मिली । अनेक लोगों विशेष कर युवा लोगों को इस के प्रति बड़ी रूचि है ।"

पेइचिंग ऑलंपिक गांव के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में विदेशी किलाड़ियों व अधिकारियों को चीनी भाषा सिखाने वाला क्षेत्र मौजूद है । ऑलंपिक की प्रतियोगिताओं की तैयारी में संलग्न अधिकारी, कोच यहां तक कि खिलाड़ी कभी कभार चीनी भाषा सिखने के लिए यहां आते हैं । जापानी ऑलंपिक समिति के अधिकारी ल्यूगूचीच्येई उन में से एक है ।

"कल आप ने चीनी सिखा था?"

"मैं ने सिख लिया ।"

"अब कितने बजे है?"

"अब ग्यारह बजे ।"

दोस्तो, पांच हज़ार वर्ष पूराने इतिहास वाली चीनी संस्कृति को दसियों मीनटों के सांस्कृतिक अभिनय में पूरी तरह प्रदर्शित किया जाना असंभव है । लेकिन चीन की चर्चा करते समय लोग चीनी कुंफु की जिक्र जरूर करते हैं ।

ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुति में"प्रकृति"नामक एक अंक था । शाओ लिन वूशू स्कूल के 2008 विद्यार्थी चीनी योग यानी छायाबाज़ी नामक कुंफु प्रदर्शित किया । प्रस्तुति के दौरान राष्ट्रीय स्टेडियम बर्ड्स नेस्ट स्थित एल.ई.डी. बड़ी स्क्रीन में थांग राजवंश के मशहूर कवि ली पाई की कविता में वर्णन किए गए दृश्य दर्शाया गया । इस के साथ ही, मैदान के भीतर कुछ बाल बच्चे पहाड़ व नदि विषय वाले एक चित्र को हरित किया, जिस से हरित ऑलंपिक की विचारधारा जाहिर हुआ । सांस्कृतिक समारोह के जनरल डाईरेक्टर श्री चांग यी मो ने कहा कि इस कड़ी से पर्यावरण संरक्षण पर लोगों का ध्यान जाहिर हुआ है । उन्होंने कहा, "भविष्य के दिनों में पर्यवरण संरक्षण सवाल मानव जाति के सामने मौजूद सब से गंभीर सवाल होगा, जो युद्ध व देशों के बीच मुठभेड़ से और गंभीर होगा । इस लिए हम कलात्मक तरीके से इस की अभिव्यक्ति करेंगे ।"

"कुंफु"चीनी परम्परागत संस्कृति का एक भाग है, जो विश्व की जनता को पसंद है । आज कल होलेवुड के अनेक फिल्में चीनी कुंफु संस्कृति दिखाई देती हैं । चालू वर्ष अमरीकी होलेवुड फिल्म《कुंफु पंडा》ने चीनी कुंफु और पंडा को जोड़ा ।

फिल्म《कुंफु पंडा》के मुक्य गीत का बोल है कि हर व्यक्ति को कुंफु आना चाहिए । तो चीनी योग छायाबाज़ी चीन में सब से लोकप्रिय है । पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक अभिनय में छाया बाज़ी प्रस्तुति की, जिस से चीनी और विश्व की संस्कृति में कुंफु का स्थान जाहिर ही नहीं, भागीदारी ज्यादा महत्वपूर्ण वाली ऑलंपिक भावना भी जाहिर हुई ।

अब आप सुन रहे हैं सी .आर. आई. का पेइचिंग ओलंपिक उद्घाटन समारोह के विशेष कार्यक्रम ।

पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंत में मशहूर चीनी गायक ल्यूह्वान और सुप्रसिद्ध ब्रिटिश गायिका सालाह ब्राइटमन ने समान रूप से पेइचिंग ऑलंपिक का मुख्य गीत《आप और मैं》गाया, इस गीत ने एक ही दुनिया एक ही सपना वाला ऑलंपिक प्रमुख विषय अभिव्यक्त किया ।

जब गीत बर्ड्स नेस्ट में गुंज रहता था, तब स्टेड्यम कमें माहौल सब से जोशिलेपूर्ण हो गया । 2008 स्वयं सेवकों ने पांच महाद्वीपों के बच्चों के मुस्कुराहट चेहरे वाले छतरी लाते मैदान में खड़े होते हैं । इस दृश्य की चर्चा करते हुए उद्घाटन समारोह के जनरल डाईरेक्टर श्री चांग यीमो ने व्याख्या करते हुए कहा,"जब उन बाल बच्चे के हंसते हुए चेहरों को देख कर आप को जरूर प्रबावित होंगा । भिन्न-भिन्न रंग वाले बच्चों का मुस्कुराहट बहुत मीठा है । मुझे लगता है कि उसी क्षण प्रभावशाली वक्त है । क्योंकि हमारी आशा है कि मानव जाति का एक उज्ज्वल भविष्य होगा, हमारी दुनिया एक सुन्हरे भविष्य होगा ।"

तीन सालों की तैयारी, दस हज़ार से ज्यादा व्यक्तियों के अभिनय, विश्व स्तरीय डाईरेक्टरों के निर्देशन, पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक प्रदर्शनी अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के जरिए हर व्यक्ति के दिल में आ बसी ।

अब आप सुन रहे है चाइना रेडियो इन्टरनेशनल का पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम ।

1 2 3 4