2008-08-09 02:19:58

पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन समारोह का विशेष कार्यक्रम

आज रात को पूरा पेइचिंग झूम उठा है , आज रात पूरा चीन जशन मनाने की खुशियों में डूब गया है ।

आज रात को 203 देशों व क्षेत्रों की आलम्पिक कमेटियों के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी व खिलाड़िनें पांच छल्लों वाले झंडे तले पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन समारोह में एकत्र हुए हैं , जिस से आलम्पिक महा परिवार का मिलन एक बार फिर साकार हो गया है ।

यह चीनी जनता की उत्सुक प्रतीक्षा करने और विश्व के विभिन्न देशों को आकर्षित करने का जोशपू्र्ण क्षण है ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने उद्घाटन समारोह में विश्व के सामने भव्य रूप से यह घोषित किया है । मैं घोषणा कर रहा हूं कि 29वां ऑलिंपिक उद्घाटित हुआ है।

पांच सितारों वाला राष्ट्रीय ध्वज पहली बार आलम्पिक उद्घाटन समारोह में फहराया गया है , चीन की 56 जातियों के 224 गायकों ने भावविभोर होकर चीनी जनता का गर्व व प्रसन्ना सुना दी है।

अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्गे ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए आलम्पिक के लिये चीन द्वारा किये गये योगदान की तारीफ बांध की है और इस के प्रति आभार भी प्रकट किया है।

लम्बे अरसे से चीन विश्व के विभिन्न स्थलों के खिलाड़ियों को पेइचिंग ऑलिंपिक में भाग लेने का निमंत्रण करता रहता है। आज रात यह सपना साकार हो गया। यह इस प्राचीन पूर्वी चीन में प्रथम बार आलम्पिक आयोजित हो रहा है । यहां मैं पेइचिंग ऑलिंपिक आयोजन कमेटी के प्रति आभारी प्रकट करना चाहता हूं और हजारों स्वयं सेवकों के प्रति आभारी प्रकट करना चाहता हूं। उन के बिना यह सब साकार नहीं किया जा सकेगा।

तीस हजार से अधिक पत्रकार पेइचिंग आलमिपक के तत्स्थल पर समाजार बटोरेंगे , यह भी एक नया रिकार्ट है । सारे विश्व के चार अरब दर्शक पेइचिंक आलम्पिक देखेंगे , इंटरनेट और मोबाइल जैसे नये मीडिया माध्यम स्वतंत्र ट्रांसफर बनेगे , लोग की जिज्ञासा है कि पेइचिंग आलम्पिक विश्व को कमाल दिखा देगा ।

चार वर्ष में एक बार आयोजिक आलम्पिक पृ्थवीव्यापी खिलाड़ियों का स्पर्द्धा अखाड़ा है और वह विश्व के विभिन्न देशों की संस्कृति प्रदर्शित करने का बड़ा मंच भी है। 8 अगस्त की रात को आलम्पिक उद्घाटन समारोह देखने की लोगों की तीव्र इच्छा है । पांच हजार वर्ष पुरानी चीनी संस्कृति से युक्त चीन उद्घाटन समारोह के जरिये विश्व को क्या बतायेगा।

पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन समारोह के जनरल निर्देशक चांग ई मू ने कहा ,

पांच हजार वर्ष पुरानी चीनी संस्कृति कैसे दर्शायी जायेगी , मैं संक्षेप में दो वाक्य का सारांश निकाला है यानी हम कौंन हैं , हम और आप एक परिवार के हैं । हमारा उद्घाटन समारोह विश्व को अचंभे में डालेगा , चीनी जनता संतुष्ट होगी ।

पेइचिंग आलम्पिक उद्घाटन समारोह का सांस्कृतिक प्रोग्राम का शीर्षक है सुंदर आलम्पिक , जो आलीशान संभ्यता और शानदार युग इन दो भागों में बटा हुआ है।

पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति परंपरागत चीनी आघात वाद्य फो बजाना है ।फो का इतिहास चीन में 3000 वर्ष पुराना है । प्राचीन पोशाक पहने हुए 2008 चीनी संगीतकारों ने इस प्रस्तुति में भाग लिया ।जब कार्यक्रम क्लैमक्स पर पहुंचा ,तो स्टेडियम की बडी स्क्रीन पर चीनी व अंग्रेजी भाषा में प्राचीन चीन के महान विचारक कम्फ्यूशस का एक मशहूर वाक्य दिखाया गया ----जब दोस्त सुदूर इलाके से आये ,तो खुशी मनाने का वक्त आ गया ।वास्तव में यह पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह में एक मुख्य टीम है ।

पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में बडी संख्या वाले चीनी सांस्कृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया ।पूरा सांस्कृतिक कार्यक्रम एक 20 मीटर लंबे ,11 मीटर चौडे व 800 किलो वाले विशाल चित्र से केंद्रित रहा ।आपेरा ,पतंग,चीनी प्राचीन कलम समेत विभिन्न चीनी संस्कृति के चिंह सामूहिक रूप से प्रदर्शन में दीखे ।

कुंग छू चीन के विभिन्न आपेरा में से एक है ,जो चीनी आपेरा की माता पुकारा जाता है ।क्योंकि इस का इतिहास 6 सौ वर्ष है ,जो चीन में अब तक मौजूद सब से प्राचीन आपेरा है ।उद्घाटन समारोह पर कुंग छू का शोभा भी चमकता रहा ।

चीनी कलात्मक शैली वाले कार्यक्रम से दर्शकों पर गहरा प्रभाव पडा ।बेल्नार मैक्सिको से आये संवाददाता है ।उन्होंने उद्घाटन का रिहर्सल देखा था ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने चीनी संस्कृति का रस प्रतिबिंबित किया ।उन्होंने कहा

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में चीनी संस्कृति जाहिर हुई ।उस ने चीनी संस्कृति में सब से महत्वपूर्ण विषय सामन्जस्य,शांतिपूर्ण सहअस्थित्व और पारस्पिरक समादर प्रतिबिंबित किया ।

वर्ष 2003 से पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति ने क्रमश पेइचिंग ऑलंपिक के चिंह चीनी मुहर- नाच रहा पेइचिंग , शुभंकर फू वा जैसे सिलसिलेवार पेइचिंग ऑलंपिक का प्रतीकात्मक डिजाइन जारी किया ।उन सभी की चीनी विशेषता है ।पांच प्यारे शुभंकर फू वा की चर्चा करते हुए चीनी मशहूर कला टिप्पणीकार शुए चुंग थेन ने कहा ,

फू वा की छवि मैत्रीपूर्ण ,सक्रिय ,व जीवनी शक्ति से भरी है ।इस ने न सिर्फ हमारी परंपरागत संस्कृति में नया विषय डाला है ,बल्कि ऑलंपिक के सांस्कृतिक विषयों का विस्तार भी किया है ।

पेइचिंग ऑलंपिक न सिर्फ चीनी संस्कृति के प्रदर्शन का मंच है ,वह विश्व के विभिन्न देसों की संस्कृतियों का भव्य मिलन समारोह भी है ।इस ऑलंपिक की तैयारी में अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने पहली बार पेइचिंग ऑलंपिक मेला आयोजित करने का वकालत किया ।स्वेजलैड के लोसां शहर में स्थित आलंपियाड संग्रहालय के कुछ मूल्यवान वस्तु पेइचिंग में प्रदर्शित हो रहे हैं ।चीनी ऑलंपिक आयोजन समिति के सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के निदेशक चो तुंग मिंग के विचार में देशी विदेशी प्रदर्शनियों का साथ साथ आयोजन करने से विभिन्न संस्कृतियों के मिलाप वाली ऑलंपिक भावना जाहिर है ।उन्होंने कहा ,हम चीनी विशेषता और अंतरराष्ट्रीय नियम को जोडने की कोशिश कर रहे हैं ।हम न सिर्फ चीन का पुराना इतिहास व संस्कृति दिखाना चाहते हैं ,बल्कि व्यापक अंतरराष्ट्रीय हिस्सेदारी के जरिये विभिन्न संस्कृतियों का मिलाप प्रतिबिंबित करना चाहते हैं ।

चीनी वैदेशिक कलात्मक कंपनी ऑलंपिक के दौरान तीसेक देशों व हजार से ज्यादा कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित करेगी .इस कंपनी के महाप्रबंधक चांग यू ने कहा ,ऑलंपिक पूरे विश्व का उत्सव है ।हम विभिन्न क्षेत्रों व विभिन्न विशेषताओं के गीत व नृत्य पांच बडी सांस्कृति रात में प्रस्तुत करेंगे ,जिस में विश्व के अनेक श्रेष्ठ कलात्मक ट्रूप भाग लेंगे ।इस से विश्व संस्कृति के मिलाप का माहौल होगा ।

पेइचिंग ऑलंपिक के सांस्कृति कार्यक्रम में चीनी अक्षरों का प्रदर्शन बहुत आकर्षिक है ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के निदेशक चांग यी मो इस भाग के प्रदर्शन पर सब से संतुष्ट हैं ।उन्होंने कहा ,मैं चीनी अक्षरों के प्रदर्शन पर बहतु संतुष्ट हूं ।उस ने चीन की परंपरागत प्रकाशन तकनीक और आज के की बोर्ड को जोडा है ।

पेपर ,प्रिटिंग तकनीक ,कमपास व बारूद पुराने चीन के चार मशूहर आविष्कार हैं ,जिन्होंने मानव समाज की प्रगति को बढावा देने में अहम भूमिका निभायी ।पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन समारोह पर कलात्मक तरीकों से इन चार आविष्कारों को फिर जीवित किया गया ।

उद्घाटन समारोह के दौरान राजकीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट के ऊपर रंगबिरंगी आतिशबाजी छूटी रहीं ।पेइचिंग ऑलंपिक में आतिशबाजी के आकार विशिष्ट हैं और आतिशवाजी दिखाने का दायरा भी बहुत बडा है ।कहा जा सकता है कि पेइचिंग ऑलंपिक की आतिशवाजी दिखाने में अनेक प्रथम रचे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरू में पेइचिंग के मध्य स्थित थेन एन मन चौक से बर्ड नेस्ट तक आकाश में कुल 29 फूट प्रिंट आकार वाली आतिशबाजी छोडी गयी ,जिस का मतलब है कि 29वां ऑलंपिक पेइचिंग आ गया ।

वैज्ञानिक ऑलंपिक पेइचिंग ऑलंपिक का नारा है । पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी में बहुत ही नयी तकनीकों का इस्तेमाल हुआ ।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के सदस्य चिलाजी ने राजकीय तैराक स्टेडियम वार्टर क्यूप में प्रयुक्त नयी व उच्च तकनीक की भूरि भूरि प्रशंसा की ।उन्होंने कहा ,

सभी बढिया है ।सब से महत्वपूर्ण है कि खिलाडी यहां अधिक तेजी से तैर सकेंगे ।विश्व रिकार्ड तोडने की संभावना भी है ।


1 2 3 4