2008-08-08 22:05:07

पेइचिंग ओलंपिक का विशेष कार्यक्रम

जनवरी 2001 में पेइचिंग ने अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति को ऑलंपिक के आयोजन का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया । आवेद पत्र ने 18 मुख्य मुद्दों का विवरण कर अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के सामने वर्ष 2008 ऑलंपिक का आयोजन करने वाली पेइचिंग की योग्यता व संकल्प व्यक्त किया । सात साल बीत चुका है ।पेइचिंग ने अपना वायदा पूरा किया है । कैथर्यन अमरीकी बोस्टन एमर्शन कालेज का एम ए पढती है ।ऑलंपिक खेल समारोह के दौरान वे पेइचिंग राजधानी स्टेडियम में विभिन्न देशों की मीडिया के लिए स्वयंसेवा प्रदान करेगी । वे पेइचिंग की वायु गुणवत्ता पर बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया,

देखो ,मैं अच्छी तरह सांस लेती हूं । कुछ लोग संभवत सोचते हैं कि यहां की स्थिति बहुत खराब है ।लेकिन मैं ने स्थानीय सरकार की कोशिशों को देखा। उन्होंने स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण के लिए सही कदम उठाये हैं ।

वर्ष 1998 में औपचारिक रूप से ऑलंपिक की मेजबानी का आवेदन करने के बाद पेइचिंग ने अब तक पर्यावरण के सुधार में एक खरब य्वान से अधिक पूंजी लगायी है । इस के अलावा पेइचिंग ने गाडियों के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठाये ।आम पेइचिंग वासियों ने इस में सक्रियता से भाग लिया ।एक दिन कार चलाना छोडो गतिविधि को पेइचिंग के लाखों कार चालकों में जबरदस्त समर्थन मिला है ।

अभी आप ने संगीत सुना ,तो एक दिन कार चलाना छोडो के लिए बनाया गया सार्वजनिक कल्याण का विज्ञापन है । हरित ऑलंपिक के कार्यावयन से पेइचिंग का आकाश अधिक नीला और पानी अधिक साफ हो गया और पर्यावरण संरक्षण का विचार अब लोगों के दिल में घर कर गया ।ऑलंपिक के आयोजन से यह पेइचिंग की एक बडी उपलब्धि है ।

ऑलंपिक के आयोजन के लिए पेइचिंग ने अनेक नये स्टेडियमों का निर्माण किया ।ऑलंपिक के बाद इन स्टेडियमों के इस्तेमाल को पेइचिंग ने बडा ध्यान भी दिया ।पेइचिंग ऑलंपिक के स्टेडियमों के निर्माण का मूल्यांकन करते हुए अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की 29वीं ऑलंपिक समन्वय समिति के अध्यक्ष वेर्बरूगन ने कहा : पेइचिंग ऑलंपिक का तैयारी काम बहुत अच्छा है ।पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति की कोशिशों से स्टेडियमों के निर्माण की गति बहुत तेज है । वास्तु निर्माण बहुत महान है ।

ऑलंपिक स्टेडियमों का निर्माण न सिर्फ दसेक दिन की प्रतियोगिताओं के लिए है , ऑलंपिक के बाद इन स्टेडियमों व संबंधित संस्थापनों का इस्तेमाल एक ध्यानाकर्षक मुद्दा है । पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों के डिजाइन के समय ऑलंपिक के बाद उन के इस्तेमाल व विकास का पर्याप्त ख्याल रखा गया है । वाटर क्यूब नवनिर्मित चीनी राष्ट्रीय तैराकी केंद्र है ।ऑलंपिक के बाद वह पेइचिंगवासियों के लिए सब से बडा व सब से संपूर्ण जल मनोरंजन केंद्र बन जाएगा । शुन यी रॉइंग कनोइंग पार्क ऑलंपिक के बाद पेइचिंग के उत्तर पूर्वी इलाके में सब से बडा पर्यटन व मनोरंजन उद्यान बन जाएगा ।इस के प्रति अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की बाजार विकास समिति के अध्यक्ष हेबर्ग ने बताया : ऑलंपिक के बाद चीन बहुत पर्यटकों को आकर्षित करेगा । आर्थिक व औद्योगिक विकास होगा । दूरदृष्टि से देखा जाए,न सिर्फ पेइचिंग ,बल्कि पूरे देश को इस से लाभ मिलेगा ।

ऑलंपिक के लिए बनायी गयी कुछ वस्तुएं ऑलंपिक के बाद समृति चिंह के रूप में बिक सकती हैं । कुछ वस्तुएं प्रोसेसिंग किये जाने के बाद ऑलंपिक विशेषता वाले माल बन सकती हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी छन ह्वी ने बताया : कहा जा सकता है कि हम ने बडी संख्या वाली सजावट सामग्री के पुन इस्तेमाल पर अच्छी तरह सोचा था । वे इस ऑलंपिक के सांस्कृतिक धरोहर हैं । उन को समृति चीजों के रूप में बदला जाना चाहिए।

विज्ञान तकनीकी ऑलंपिक पेइचिंग ऑलंपिक का नारा भी है । चीनी जनता को विज्ञान तकनीकी ऑलंपिक से बडा लाभ भी मिलेगा ।चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के अनुसार ऑलंपिक के बाद विज्ञान तकनीकी ऑलंपिक की ठोस उपल्बधियों का औद्योगिकरण किया जाएगा ।

विभिन्न देशों व क्षेत्रों से पेइचिंग आये दोस्तों के लिए पेइचिंग ऑलंपिक चीन को अच्छी तरह समझने का सुअवसर है ।वे स्वयं चीन की कहानी सुन सकते हैं ,अपनी आंखों से देख सकते हैं और चीन को महसूस कर सकते हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन से चीन और विश्व का संबंध अधिक घनिष्ठ होगा ।चीन विश्व के बारे में बहत्तर समझेगा और विश्व चीन के बारे में अधिक जानकारी पाएगा ।यह पूरे विश्व की जनता की एक बडी उपलब्धि होगा ।

यह फूवा नी नी का वर्णन करने वाला संगीत है ।नी नी आकाश में उड़ती अबाबील है ,जो खुलेपन का प्रतीक है ।पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी में पेइचिंग ने खुले ऑलंपिक का आयोजन करने की नीति अपनायी ।यूरोपीय संसद के अध्यक्ष पटलिन ने कहा था कि पेइचिंग ऑलंपिक विश्व की एकता व खुलेपन का प्रतीक है ।उन्होंन कहा : मीडिया की रिपोर्टों से पूरा विश्व ऑलंपिक के बारे में बहुत सी खबरें प्राप्त करेगा और चीन के बारे में अधिक जानकारी पाएगा । सो मुझे लगता है कि पेइचिंग ऑलंपिक एक प्रतीक है ,जो विश्व की एकता व खुलेपन प्रतिबिंबित करता है ।

ऑलंपिक आयोजन की तैयारी ने चीन के वैदेशिक खुलेपन को बढावा दिया है । सात सालों में चीन सरकार ने चीन स्थित विदेशी मीडिया के प्रबंधन नियमों का सुधार किया ।चीन सरकार अधिक खुली व पारदर्शी बन गयी । पेइचिंग ऑलंपिक का मुख्य नारा एक ही दुनिया एक ही सपना ऑलंपिक भावना के प्रति चीन की समझ जाहिर करता है ।

शानदार चीनी राष्ट्रीय स्टेडियम बर्डस् नेस्ट ,खूबसूरत राष्ट्रीय तैराकी केंद्र वाटर क्यूब और आधुनिक फैशन वाला वू क सुंग बास्केटबाल स्टेडियम चीन और विदेशों के श्रेष्ठ डिजानरों की समान रचनाएं हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक के चिंह ,शुभंकर व मशाल समेत सभी महत्वपूर्ण डिजायनिंग व्यापक देशी विदेशी कलाकारों द्वारा मिलकर की गयी हैं ।चीनी राजकीय तैराकी केंद्र वाटर क्यू का डिजाइन चीनी निर्माण कंपनी और आस्ट्रेलिया की पी टी डब्ल्यू निर्माण डिजाइन कार्यालय द्वारा संयक्त रूप से किया गया था ।पी टी डब्ल्यू निर्माण डिजाइन कार्यालय के बोर्ड सदस्य ग्रीस डैंनिल ने बताया,

पी टी डब्ल्यू कार्यालय का वाटर खेल केंद्र के डिजाइन में बहुत प्रचुर अनुभव है ।जब पेइचिंग ने ऑलंपिक आयोजन की तैयारी शुरू की ,तो हमें लगा कि हमें इस भव्य खेल समारोह के लिए अपना अनुभव व पेशेवर ज्ञान अर्पित करना चाहिए ।

आंक़डों के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के 30हजार संवाददाता पेइचिंग में इकट्ठे होंगे ।पेइचिंग सक्रिय व खुले तौर पर उन का स्वागत कर रहा है । ध्यान रहे 1 जनवरी 2007 को चीन सरकार ने पेइचिंग ऑलंपिक और इस की तैयारी के दौरान चीन में विदेशी संवाददाताओं के कवरेज की नियमावली लागू की । इस नियमावली में विदेशी संवाददाताओं के कवरेज के लिए पहले की कुछ प्रक्रियाएं रद्द की गयीं ,जिस से विदेशी मीडिया के लिए चीन में कवरेज करना अधिक आसान व सरल हो गया ।इस नियमावली की छठी धारा में कहा गया कि विदेशी संवाददाता चीन में संबंधित इकाई व व्यक्ति की मंजूरी मिलने के बाद ही साक्षात्कार कर सकते हैं । इस संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू चैन चो ने बताया था: हम कोशिश जारी रखेंगे ताकि विदेशी संवाददाताओं को चीन में कवरेज करने के लिए अधिक सुविधा मिलेगी ।यह हमारा संकल्प है ।मुझे विश्वास है कि यह आप लोगों की इच्छा भी है ।

फूवा नी नी एक अबाबील है ।वह लोगों को खुशी लाती है और हर जगह गुड लक टु यू की शुभकामना प्रसारित करती है ।अनेक साल की कोशिशों के बाद चीन पहली बार ऑलंपिक का मेजबान बन गया । चीन स्थित तानजांनिया के राजदूत मापुली ने बताया : मैं पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता की प्रतीक्षा करता हूं ।जब मैं पेइचिंग आया ,तो मैं ने अपनी आंखों से चीन द्वारा ऑलंपिक के लिए किए गये ढेर सारे काम देखे ।मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक को बडी सफलता मिलेगी और ऑलंपिक के इतिहास में एक मील पत्थर होगा ।

चीन स्थित भारतीय राजदूत सुश्री निरूपमा राव ने हमारे संवाददाता के जरिये अपनी शुभकामना व्यक्त की । उन्होंने कहा : जर्मन व्यापारी हबर्ट चीन में बिजनिस करते हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि चीन सब से अच्छा ऑलंपिक आयोजित करेगा ।मैं ने देखा है कि सभी स्टेडियम तैयार हो चुके हैं ,सभी सेवाएं बढिया है और संगठन का काम बहुत अच्छा है ।मुझे चीनी लोगों का काम करने का तरीका बहुत पसंद है .वे अकसर काम को बखूबी अंदाम देने की अथक कोशिश करते हैं ।

अभी आप ने आवाज सुनी ,वह पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति विभिन्न देशों के दोस्तों की शुभकानाएं है ।वे कहते हैं कि एक ही दुनिया एक ही सपना ,पेइचिंग आगे बढो ।पेइचिंग ऑलंपक की शुभकामनाएं ।वर्ष 2008 की शुभकामनाएं ।पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता की शुभकामनाएं ।

आज रात के उद्घाटन समारोह के बाद अगला दिन, यानी नौ सितम्बर को, ऑलिंपिक के प्रथम दिन का मैच होगा। विभिन्न देशों के खिलाड़ी पेइचिंग ऑलिंपिक में अच्छी उपलब्धि पाने की उम्मीद बांधे हुए हैं।

नाइजीरिया से आयी महिला खिलाड़ी गलेस देनिल पहली बार ऑलिंपिक के बैडमिंटन मैच में भाग लेती है। उन का क्या लक्ष्य है।

मुझे मालूम है कि यहां अनेक श्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, फिर भी, मैं भरसक कोशिश करूंगी। चूंकि मैंने ऑलिंपिक में भाग लेने का निर्णय लिया है, इसलिए, मैं किसी भी के साथ मैच करने को तैयार हूं। मैं केवल अच्छी तरह खेलना चाहती हूं, ताकि अफ्रीकी द्वीप के लोग मुझ पर गौरव महसूस करें।

42 वर्षीय ऑस्ट्रैलियाई रॉइंग खिलाड़ी जैम्स टामकिन्स छठी बार ऑलिंपियाड में आए हैं। तीन ऑलिंपियाडों में स्वर्ण पदक की विजेता और नौ बार विश्व चैम्पियनशिप के चैम्पियन होने के नाते, वे ऑस्ट्रैलिया के इतिहास में सब से महान खिलाड़ी माने जाते हैं। श्री टामकिन्स ने कहा कि पेइचिंग यात्रा उन के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है।

एथेन्स ऑलिंपिक के बाद मैंने पेइचिंग ऑलिंपिक के लिए योजना बनाकर व्यायाम करना शुरू किया। यह एक दीर्घकालीन योजना है, जिस में सब से अच्छी शारीरिक स्थिति को बरकरार रखना, एक श्रेष्ठ दल में शामिल करना आदि शामिल हैं। रॉइंग मेरे जीवन में अत्यन्त महत्वपूर्ण भाग बन चुका है ।

अमरीकी ऑलिंपिक प्रतिनिधि मंडल में 33 वर्षीय महिला भारोत्तोलन खिलाड़ी मेलैनि रोच का ऑलिंपिक जीवन बहुत कठिन है। पहले वे जिमनास्टिक खिलाड़ी थीं, अब वे तीन बच्चों की मां हैं, और उन का एक बच्चा ऑटिस्म रोगी है। सुश्री रोच ने कहा कि ऑलिंपियाड उन के व्यवसाय जीवन का अंतिम मंच है। चाहे परिणाम कैसा होगा, तो भी वे संतुष्ट होंगी।

अनेक लोगों ने मुझ से पूछा कि मेरे लिए वर्तमान ऑलिंपियाड का क्या महत्व है। मैंने कहा कि मेरा यह 14 वर्षों का सपना है , यह खोज व प्रयास को साकार करने का मौका है । मैं इस के लिए हरसंभव कोशिश करूंगी।

जर्मनी की महिला हेपताथलोन खिलाड़ी सोन्चा केसेलछलागर सात सालों से पहले एक बार पेइचंग में खेल समारोह में भाग लिया था। उन के लिए फिर एक बार पेइचिंग में ऑलिंपियाड में भाग लेने का अपना विशेष अनुभव है।

सात सालों से पहले मैंने पेइचिंग में विश्वविद्यालय छात्र खेल समारोह में भाग लिया था। उस समय सभी आयोजन कार्य बहुत श्रेष्ठ था। मुझे जगह जगह जाकर देखने का मौका भी मिला था। चीनी लोगों ने मेरा आतिथ्य किया, जिस से मैं बहुत प्रभावित हुई थी। अब पेइचिंग ऑलिंपिक के आयोजन व सुरक्षा आदि कार्य अवश्य ही उस समय से और बेहतर होगा। मुझे कोई भी चिंता नहीं है।

बैल्जियम के पुरुष हॉकी टीम के लिए पेइचिंग ऑलिंपिक वर्ष 1976 मॉन्ट्रियल ऑलिंपिक के बाद उस की भागीदारी वाला प्रथम ऑलिंपिक होगा। 24 वर्षीय स्ट्राइकर चेरोम डेकीसर को अपनी टीम पर पक्का विश्वास है।

मेरा विचार है कि हमारे टीम मेंबरों के बीच समन्वय बहुत अच्छा है। तकनीक भी परिपक्व है। साथ ही हमारे दिल में मैच में विजय पाने का इरादा व विश्वास है। इतने लम्बे समय की तैयारी के बाद हम अवश्य ही अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे।

चीनी जिमनास्टिक खिलाड़ी ली श्याओ फडं ने तीन बार ऑलिंपिक में भाग लिया था। उन के लिए अपने देश में प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत भाव विभोर होने की बात है।

मेरा विशेष अनुभव है, क्योंकि यह चीनी लोगों का गौरव है। हरेएक चीनी खिलाड़ी और चीनी लोग के लिए यह बहुत गौरव की बात है। मैं आशा करता हूं कि मैं सब से अच्छा स्तर प्रर्दशित कर सकूंगा और मैच में अपनी शक्ति उजागर करूंगा।

ली श्याओ फड़ं की तरह, चीनी पुरुष बास्केटबॉल खिलाड़ी वांग जी जी का बराबर अनुभव है।

बहुत खुशी की बात है। अपने देश में मैच खेलना असामान्य महसूस होगा। आशा है कि हम अच्छी तरह खेलेंगे। आखिर, हमारे देश में इतने ज्यादा बास्केटबॉल फैन्स हमारा समर्थन करते हैं।

ऑलिंपिक न केवल विभिन्न देशों के खेल खिलाड़ियों द्वारा खेल प्रदर्शन करने और अपने को पार करने का मंच है , विभिन्न राष्ट्रों की संस्कृतियों के बीच संपर्क व आदान प्रदान का पुल है और मनुष द्वारा शांति, मैत्री व प्रगति की खोज करने का मंच भी है।

पेइचिंग ऑलिंपिक पुराने इतिहास होने वाले ऑलिंपिक खेल और प्राचीन चीनी राष्ट्र की सभ्यता के बीच एक महान हस्तमिलन है, विश्व के विभिन्न देशों की संस्कृति व चीनी संस्कृति के बीच जोशीला आलिंगन है और पश्चिमी व पूर्वी सभ्यता के बीच एक उत्साहपूर्ण वार्तलाप है। एक ही दुनिया एक ही सपना, यह पेइचिंग ऑलिंपिक का मुख्य नारा है, जिस ने जीता जागता रूप से पेइचिंग ऑलिंपिक के प्रति चीनी जनता की प्रतीक्षा प्रतिबिंबित की है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने कहा,

इस नारे ने हमारी सदिच्छा जाहिर की है, यानी चीनी जनता विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ मिलकर ऑलिंपिक भावना के आह्वान पर आदान प्रदान व सहयोग को मजबूत करने, एक साथ अंतरराष्ट्रीय ऑलिंपिक खेल में नया अध्याय जोड़ने और मनुष्य के और सुन्दर भविषय को समान रचने को तैयार है।

आज रात, पेइचिंग ऑलिंपिक का उद्घाटन हुआ। आगामी 16 दिनों में दुनिया के पांच महाद्वीपों से आये खिलाड़ी पेइचिंग में इकट्ठे करके श्रेष्ठ उपलब्धियों से और तेज़, और ऊंचा व और प्रबल वाली ऑलिंपिक भावना को उजागर करेंगे और यथार्थ कार्यवाइयों से ऑलिंपिक का यह मर्मतत्व जाहिर करेंगे कि भागीदारी विजय पाने से और महत्वपूर्ण है। लोगों को पक्का विश्वास है कि ऊंचा फहराने वाले पांच छल्लों वाले झंडे के नीचे, पेइचिंग ऑलिंपिक ऑलिंपिक खेल का नया शानदार आयाम दिखाएगा और शांति, मैत्री व प्रगति के नये अध्याय भी जोड़ेगा।

पेइचिंग ऑलिंपिक का यह विशेष कार्यक्रम यहीं समाप्त हुआ है। कल से पेइचिंग ऑलिंपिक के विविध मैच आयोजित होंगे। आशा है कि आप लोग हमारे प्रोग्राम के जरिये पेइचिंग ऑलिंपिक का आनंद उठाऐंगे।


1 2 3 4