2008-08-08 22:05:07

पेइचिंग ओलंपिक का विशेष कार्यक्रम

2008 पेइचिंग ओलंपिक का उद्घाटन समारोह बड़ी उत्सुक प्रतीक्षा के बाद आज रात , पेइचिंग के बर्डस् नेस्ट स्टेडियम में धुमाधामके साथ शुरू हुआ, इस समय वह भव्य रूप से चल रहा है ।

पेइचिंग समय के अनुसार आज, आठ अगस्त की रात को , यह धुन चीन की राजधानी पेइचिंग में गूंज उठी , इस के साथ साथ 29 वां ओलंपिक खेल समारोह औपचारिक तौर पर उद्घाटित हो गया ।

आज रात , पेइचिंग में सभी लोग खुशी के सागर में डूब रहे हैं और सारा चीन खुशी से झूम उठा है । आज रात , विश्व के 205 देशों व क्षेत्रीय ओलंपिक कमेटियों से से आए खिलाड़ी पांच छल्लों वाले झंडे के ईर्दगिर्द एकत्र हो कर पेइचिंग ओलंपिक उद्घाटन समारोह में मिल गए हैं , अतः ओलंपिक महा परिवार का महान मिलन साकार हो गया है ।

यह चीनी जनता की हार्दिक अभिलाषा है , यह विश्व के सभी देशों के ध्यानाकर्षण की उत्साहजनक घड़ी है । एक अरब 30 करोड़ चीनी जनता असीम जोश के साथ पूरे विश्व का स्वागत करते हुए कहाः पेइचिंग आप का स्वागत करता है ।

पेइचिंग ओलंपिक चीनी जनता का है , और इस से अधिक वह सारे विश्व के विभिन्न देशों की जनता का भी है । मैं चीनी सरकार और जनता की ओर से विश्व के विभिन्न स्थानों से चीन आए मित्रों का स्वागत करता हूं और आप लोगों का पेइचिंग ओलंपिक देखने आने के लिए स्वागत करता हूं तथा सारे विश्व के पत्रकारों का पेइचिंग ओलंपिक के बारे में कवरेज करने के लिए स्वागत करता हूं ।

यह बात चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ द्वारा समूची चीनी जनता की ओर से पूरे विश्व को दिया गया जोशीला आमंत्रण है । इसी दिवस, इसी वक्त, सारी दुनिया के लोगों की निगाह चीन की ओर तथा पेइचिंग की ओर बरबस खिंची हुई है ।

अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी कभी पछ्ता नहीं हुआ है कि उस ने ओलंपिक की मेजबानी पेइचिंग को सौंपी है । 8 अगस्त का दिन आने पर ओलंपिक की भारी मोहनशक्ति और त्रुटि रहित श्रेष्ठ संगठन कार्य सभी विवादों को मिटा देंगे ।

यह समीक्षा अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्गे ने 2 अगस्त को अंतिम बार पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी द्वारा ओलंपिक की तैयारी के बारे में दी गयी रिपोर्ट सुनने के बाद की थी । श्री रोग्गे की समीक्षा आज रात पेइचिंग ओलंपिक के शानदार उद्घाटन समारोह से साक्ष्य होगी ।

ओलंपिक उद्घाटन समारोह में शुरू से अंत तक आतिशबाजी छोड़ी जाएगी , उद्घाटन समारोह के कार्यक्रमों के मुताबिक अलग अलग किस्मों और विविध आकृतियों में रंगबिरंगी आतीशबाजियां छोड़ी जाएंगी ।

आतीशबाजी छोड़ने का कार्यक्रम ओलंपिक उद्घाटन समारोह का एक अभिन्न भाग है । पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के उद्घाटन व समापन रस्म कार्य विभाग के स्थाई उप प्रभारी श्री वांग निन द्वारा दिए गए परिचन से अंदाजा किया जा सकता है कि आज रात की आतीशबाजी अवश्य ही समारोह में उपस्थित दर्शकों और टीवी सामने बैठे दर्शकों को प्रबल आकर्षित करेगी । उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के सर्वोच्च लम्हों पर पेइचिंग के राष्ट्रीय स्टेडियम यानी बर्डस् नेस्ट के ऊपर आकाश में चमकती दमकती शानदार आतीशबाजियां लोगों को अवर्णीय आनंद का रसास्वादन देंगी । आतीशबाजी डिजाइन जनरल श्री छ्ये क्वोछांग ने कहाः विश्व के विभिन्न स्थानों से जुटाए गए हजारों मुस्कराए चेहरों वाले फोटो सांस्कृतिक कार्यक्रम के पराकाष्ठा वक्त में दिखाई देंगे , इसी क्षण आकाश में आतीशबाजियों के रूप में 2008 मुस्कराए चेहरों की आकृतियां दिखाई देंगी, मानो पूरा रात्रि आकाश मुस्कराए चेहरों से भरा हुआ हो । उद्घाटन समारोह में ओलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित होने के बाद पेइचिंग में स्थित च्युयोंगक्वांग लम्बी दीवार और बर्डस् नेस्ट के ऊपर आकाश में भी समान आकृति में आतीशबाजी छोड़ी जाएंगी । यह इस की अभिव्यक्ति है कि पुरातन से आधुनिक कदम मिलाते हुए युग युगांतर बातचीत होगी ।

आप को बड़ी जिज्ञासा हुई होगी कि आज रात के उद्घाटन समारोह में कौन कौन से मनमोहक विषय देखने को मिलेगा । हां , आगे हम आप को परिचय देंगे । पेइचिंग ओलंपिक का उद्घाटन आज रात करीब आठ बजे पर शुरू होगा, जो लगातार तीन घंटे तक जारी रहेगा । समारोह में उद्घाटन रस्म , सांस्कृतिक कार्यक्रम , खिलाड़ी प्रवेश मार्च और ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलन रस्म चार मुद्दे शामिल हैं ।

उद्घाटन समारोह के अंत में चीनी मशहूर गायक ल्यू ह्वैन और ब्रिटिश मशहूर गायिका साला ब्लैईमन पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह के मुख्य गीत गाएंगे। पेइचिंग ऑलंपिक उद्घाटन व समापन समारोह के प्रचलन केंद्र के प्रधान श्री वांग नींग ने परिचय देते समय बताया कि यह मुख्य गीत चीनी और अंतरराष्ट्रीय विशेषता वाला है और यह चीनी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में गाया जाएगा।

प्रमुख गीत चीनी विशेषता वाला गीत होगा , जो उद्घाटन समारोह के अंत में गाया जाएगा।

ऑलंपिक की अग्नि को प्रज्ज्वलित करने की रस्म ऑलंपिक उद्घाटन समारोह की सब से बड़ी गोपनीयता वाली रस्म है जिस का पता अंतिम क्षण में ही लगेगा।

पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोहों के जनरल निर्देशक श्री चांग यी मो हैं , उन्हों ने सात साल पहले जो पेइचिंग ओलंपिक आवेदन के बारे में प्रचार फिल्म नया पेइचिंग, नया ओलंपिक बनायी है , उस का उच्च मूल्यांकन किया गया । मौजूदा ओलंपिक उद्घाटन समारोह के बारे में उन्हों ने कहाः चाहे चीनी राष्ट्र का पांच हजार साल पुराना इतिहास कितना शानदार क्यों न हो, पर आज हम विश्व जनता को केवल इस की एक झलक दे सकते हैं । इसलिए यह झलक कर्णप्रिय होना चाहिए , अविस्मरणीय होना चाहिए और प्रभावशाली होना चाहिए । एथेंस ओलंपिक उद्घाटन समारोह ने ललित कला का एक नया आयाम खोला था, जो सामुहिक व्यायाम के पुराने तर्ज से हट गया है । हमारे ललित कला के जनरल डिजाइनर श्री मैकर के शब्द में एथेंस ने बड़ा अच्छा बना कर दिखाया था, हम अलग ढंग से बड़ा अच्छा कर दिखाएंगे ।

सूत्रों के अनुसार श्री चांग यी मो के शब्दों में जो बड़ा अच्छा दिखाने का अर्थ है कि उद्घाटन समारोह में बेशुमार चीनी तत्व शामिल हों और विश्व को चीनी राष्ट्र के पांच हजार साल पुरातन संस्कृति और आधुनिक चीन की छवि दिखायी जाएगी, जिन में चीनी आपेरा, वाद्य , कुंगफू , भाषण , संस्कृति, विज्ञान व तकनीक आदि शामिल हैं । जिस से चीनी तत्वों का ओलंपिक भावना से उत्तम समावेश होगा , ताकि सारी दुनिया के सामने चीन की असली छटा दिखाई दे सके ।

निस्संदेह , उद्घाटन समारोह में सब से ध्यानाकर्षक विषय है ओलंपिक के मुख्य मशाल को प्रज्ज्वलित करने का तरीका । अब तक सभी ओलंपिकों में यह विषय कड़ाई से गोपनीय रखा जाता है । मात्र वह घड़ी आने पर ही उस का रहस्योद्घाटन होगा । अततः पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के प्रति लोगों के दिल में कुतुहल परिपूर्ण है । आइए , हम भी इस के रहस्योद्घाटन की घड़ी की प्रतीक्षा करें ।

उद्घाटन समारोह के अतिरिक्त पेइचिंग ओलंपिक समारोह के बारे में अन्य बहुत से रूचिकर विषय देखने को मिले हैं । मीडिया की नजर में पेइचिंग ओलंपिक में अनेक मुद्दे प्रथम के रूप में आये हैं ।

आज रात, पेइचिंग ओलंपिक उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में विदेशी राजनेता उपस्थित हुए हैं, जिन की संख्या ओलंपिक इतिहास में अब तक सब से अधिक है ।

खेल मंत्री के अलावा अब तक विश्व के अस्सी से ज्यादा विदेशी राजनेताओं ने उद्घाटन समारोह और अन्य संबद्ध गतिविधियों में भाग लेने आने का निश्चय किया है ।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्यानछाओ ने 24 जुलाई को विदेशी राजनेताओं की पेइचिंग ओलंपिक में भागीदारी की स्थिति का परिचय देते वक्त यही कहा । इन नेताओं में अमरीकी राष्ट्रपति बुश , जापानी प्रधान मंत्री यासुओ फुकुदा, इजराइली राष्ट्रपित पेरेज और ओस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री किवन रूद्द आदि शामिल हैं । श्री बुश ने अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल को विदाई देते समय फिर एक बार कहाः मैं और लोरा आप लोगों के साथ पेइचिंग ओलंपिक में भाग लेने की बेसब्री में हैं ।

ओस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री श्री किवन रूद्द ने अपने देश के खिलाड़ियों को विदाई देते समय कहाः उद्घाटन समारोह में भाग लेने का मेरा निर्णय सही है, इस का सब से बड़ा महत्व ओस्ट्रेलियायी टीम का मनोबल बढ़ाना है और चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ द्वारा मुझे दिए गए व्यक्तिगत निमंत्रण का सक्रिय जवाब देना है ।

पेइचिंग ओलंपिक में भाग लेने वाले खेल प्रतिनिधि मंडलों की संख्या सब से अधिक है, यह भी ओलंपिक इतिहास में एक नया रिकार्ड है । आज रात के उद्घाटन समारोह में विश्व के 205 देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित हैं , जिन में अमरीका , चीन , इजराइल , ब्राजील , दक्षिण अफ्रीका तथा अल्जीरिया आदि अनेक देशों ने अब तक अपना अपना सब से बड़ा खेल प्रतिनिधि मंडल भेजा है ।


1 2 3 4