2008-08-08 22:05:07

पेइचिंग ओलंपिक का विशेष कार्यक्रम

इजराइली ओलंपिक कमेटी के महा सचिव जिनगर ने कहा, हमारे प्रतिनिधि मंडल में कुल 42 खिलाड़ी हैं , पेइचिंग ओलंपिक में हमारा प्रतिनिधि मंडल इजराइल के इतिहास में सब से बड़ा है । 2000 सिडनी ओलंपिक में हम ने 40 खिलाड़ी भेजे थे ।

ब्राजील ने अपने इतिहास में सब से बड़ा और शक्तिशाली प्रतिनिधि मंडल भेजा है , खिलाड़ियों, महिला खिलाड़ियों की संख्या या भागीदारी के खेल इवेंटों की संख्या की सभी पहलुओं में अब सर्वोधिक है।

चीनी प्रतिनिधि मंडल 1099 लोगों से गठित है , वे पेइचिंग ओलंपिक के सभी 28 खेलों तथा 38 शाखाओं के सभी मैचों में भाग लेंगे , चीनी खिलाड़ियों की संख्या 639 है ।

पेइचिंग ओलंपिक का कवरेज करने के लिए पंजीकृत व गैर पंजीकृत पत्रकारों की संख्या 30 हजार को पार गयी है, जो ओलंपिक इतिहास में सब से बड़ा संवाददाता दल बन गया है । पेइचिंग मीडिया गांव भी सब से बड़ा है , जिस में 6000 संवाददाता रह सकते हैं । ओस्ट्रेलिया से आए पत्रकार श्री टिम सटोट मीडिया गांव में प्रवेश करने वाला प्रथम संवाददाता है ।

मैं आप का असबाब कमरे में पहुंचाने के लिए मदद दूं । धन्यावाद।

इसे देखो, यह एक बधाई कार्ड है , जिस में लिखा गया हैः आप मीडिया गांव के प्रथम मेहमान हैं ।

आंकड़ों से जाहिर है कि सारे विश्व में पेइचिंग ओलंपिक को देखने वाले लोगों की संख्या 4 अरब होगी , जो ओलंपिक इतिहास में एक रिकार्ड होगा । इस के अलावा पेइचिंग ओलंपिक को प्रसारित करने नावे समय भी रिकार्ड के स्तर पर 5400 घंटे तक पहुंचेगा । उल्लेखनीय है कि अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी पहली बार इंटरनेट तथा मोबाइल फोन जैसी नयी मीडिया को स्वतंत्र प्रसारण संस्था बना कर नेटवर्क व सेलफोन से ओलंपिक देखने का मौका प्रदान करेगी ।

पेइचिंग ओलंपिक का नारा हैः एक ही दुनिया एक ही सपना । इस नारे में शांति, मित्रता और प्रगति के लिए मानव जाति की समान अभिलाषा गर्भित है। इस अभिलाषा को पेइचिंग ओलंपिक के शुभंकर फुवा के डिजाइन में भी अभिव्यक्त किया गया है । बेईबेई , चिंगचिंग , ह्वानह्वान , यिंगयिंग तथा नीनी नामक पांच प्यारे प्यारे फुवा का चीनी नाम का मिश्रित अर्थ है पेइचिंग आप का स्वागत करता है । वे एक अरब 30 करोड़ चीनी जनता की ओर से आप को न्योता देते हैं ---पेइचिंग आप का स्वागत करता है ।

अब पांच फुवा के साथ हम पेइचिंग , पेइचिंग ओलंपिक और इस से संबद्ध विषयों की जानकारी ले लें ।

हम 2008 ओलंपिक के शुभंकर हैं, ओलंपिक की जानकारी लेना हो , तो हमारे साथ आइए ।

यह सौ भागों की चीनी कार्टून फिल्म फुवा ओलंपिक यात्रा वृत्तांत में ह्वान ह्वान नामक फुवा की आवाज है । ह्वान ह्वान अग्नि प्रतीक है, जो ओलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि का प्रतिनिधित्व करता है । वह खेल उमंग का परिचायक भी है, वह सारी दुनिया को उत्साह और उमंग फैला देता है और हर लोग तक ओलंपिक की और तेज, और ऊंचा तथा और प्रबल की भावना पहुंचा देता है । पेइचिंग द्वारा ओलंपिक के लिए आवेदन की सफलता प्राप्त होने के बाद पिछले सात सालों की प्रक्रिया का सिंहावलोकन करने पर हमें अनगिनत उत्साहपूर्ण वक्त महसूस हुए हैं ।

13 जुलाई 2001 को जब तत्कालीन अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष सामारेन्च ने मस्को में घोषणा की कि पेइचिंग को 2008 ओलंपिक की मेजबानी मिली है , तो उस वक्त सारे चीन में हर्षोल्लास की लहरें उमड़ पड़ीं ।

उत्साह की लहरें थमने के बाद चीनियों के सामने यह कार्य खड़ा हो गया कि किस तरह सात सालों के समय में विश्व को दिए अपने तमाम वचनों को मूर्त रूप दिया जाए । चीनी लोग अपने वायदे के पक्के हैं । ओलंपिक की तैयारी की प्रक्रिया में चीन ने इसी सिद्धांत का पालन किया, एक के बाद एक आश्चर्यजनक काम कर दिखाये हैं ।

13 जुलाई 2002 को पेइचिंग ओलंपिक कार्यवाही योजना सार्वजनिक की गयी, जिस में नया पेइचिंग ,नया ओलंपिक द्विसूत्रीय विषय और हरित ओलंपिक, वैज्ञानिक ओलंपिक तथा मानवीय ओलंपिक तीन सूत्रीय अवधारणें पेश किए गए हैं ।

3 अगस्त 2003 को 29 वें ओलंपिक का चिन्ह यानी चीनी परम्परागत मुहर -- नाचता पेइचंग औपचारिक तौर पर जारी किया गया ।

13 जुलाई 2004 को पेइचिंग 2008 पैरा ओलंपिक का चिन्ह आकाश धरती मनुष्य औपचारिक रूप से जारी किया गया । 29 अगस्त 2004 को एथेन्स ओलंपिक समापन समारोह पर पेइचिंग के मेयर वांग छीशान ने ओलंपिक झंडा स्वीकार कर लिया, यह इस का द्योतक है कि ओलंपिक पेइचिंग दौर में दाखिल हो गया है ।

26 जून 2005 को 29 वें ओलंपिक का नारा एक ही दुनिया एक ही सपना जारी किया गया । उसी साल 11 नवम्बर को 29 वें ओलंपिक शुभंकर –फुवा सार्वजनिक किए गए।

29 अप्रैल 2006 को 29 वें ओलंपिक के प्रतिस्पर्धा के खेल इवेंट तय किए गए जिन में 28 खेल और 302 इवेंटें शामिल हैं ।

27 मार्च 2007 को 29वें ओलंपिक के पदक नमूने जारी किए गए , 14 अप्रैल को ओलंपिक के टिकट सारी दुनिया में बिकने लगे और 27 अप्रैल को ओलंपिक मशाल रिले के रास्ते और मशाल का रूपाकार सार्वजनिक किए गए ।

वर्ष 2008 जब आया, तो पेइचिंग ओलंपिक उद्घाटन समारोह के उद्घाटन नजदीक आने के साथ साथ लोगों को उत्साहित करने वाले वक्त भी उत्तरोतर ज्यादा हो गए।

यूनान के समयानुसार 24 मार्च 2008 के सुबह 11 बज कर 45 मिनट पर गंभीर्य से भरे ढोल की धुन में पेइचिंग ओलंपिक की मशाल अग्नि लेने की रस्म ओलंपिया खंडहर पर हेरा मंदिर के सामने आयोजित हुई।

पेइचिंग ओलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ल्यी छी ने उसी दिन अपने भाषण में कहाः हम कामना करते हैं कि ओलंपिक अग्नि हमेशा लोगों के दिल में प्रज्ज्वलित रहेगी और हमेशा मानव को शांति, मैत्री व प्रगति का रास्ता दिखाएगी ।

इस के उपरांत् , ओलंपिक मशाल की रिले यूनान में एक हफ्ते चली और 31 मार्च को मशाल की अग्नि पेइचिंग में लायी गयी । उसी दिन सुबह पेइचिंग के थ्येनआनमन चौक पर पेइचिंग ओलंपिक मशाल की अग्नि के स्वागत में और मशाल रिले के शुभारंभ की भव्य रस्म आयोजित हुई ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने चीन की भूमि पर प्रथम पेइचिंग ओलंपिक मशाल को प्रज्ज्वलित कर मशहूर चीनी खिलाड़ी ल्यू शांग के सुपुर्द किया । इस के बाद राष्ट्राध्यक्ष हु ने घोषणा कीः मैं घोषणा करता हूं कि पेइचिंग 2008 ओलंपिक मशाल की रिले आरंभ हो गयी है ।

उसी समय से ओलंपिक के जन्म स्थल से आयी 29 वें ओलंपिक की मशाल अग्नि क्रमशः विश्व के पांच महाद्वीपों के 19 देशों के 19 शहरों से गुजरी और 30 अप्रैल को पेइचिंग ओलंपिक उद्घाटन की उल्टी गिनती के सौ दिन पर ओलंपिक मशाल अग्नि हांगकांग पहुंची और चीन की महान भूमि पर वापस लौटी ।

उसी दिन की रात, पेइचिंग के श्रमिक संस्कृति भवन के पूर्वज भवन में भव्य रूप से उल्टी गिनती के सौ दिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ और ओलंपिक गीतों के चुनाव में पुरस्कार दिये गए।

घंटी जब बज गयी , तो पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन की उल्टी गिनती के सौ दिन के बारे में प्रमुख गाना --पेइचिंग आप का स्वागत करता है , सुनाई देने लगा और सौ गायक गायिकाओं ने एक स्वर में गा कर सारी दुनिया के प्रति स्वागत की सदिच्छा व्यक्त की ।

इस के उपरांत, ओलंपिक मशाल की रिले चीन के भीतरी इलाकों में शुरू हो गयी । 8 मई को ओलंपिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा कि ओलंपिक मशाल पहली बार विश्व की सब से ऊंची पर्वत चोटी –चुमलांगमा पर आरोहित हो गया । मशाल धारकों और पर्वतारोहियों ने चुमलांगमा चोटी पर यह शुभकामना कीः एक ही दुनिया एक ही सपना । उत्साह आलोकित हो , सपना प्रसारित हो, जासित्तेल ।


1 2 3 4