चीन में उद्यान
2015-03-23 10:45:36 cri
3, मंदिर के उद्यान
मठ व मंदिर के उद्यान चीनी उद्यान प्रणाली की एक शाखा है, जिन की संख्या शाही उद्यानों व निजी उद्यानों की कुल संख्या से भी सैकड़ों गुनी ज़्यादा है। उसमें शाही उद्यानों व निजी उद्यानों से भिन्न अनेक विशेषताएं हैं। स्थान की दृष्टि से तो वे शाही उद्यानों व निजी उद्यानों के अवस्थित होने की स्थल सीमा को तोड़कर व्यापक रूप से दर्शनीय प्राकृतिक स्थलों व पहाड़ों में फैलते हैं। चीन में यह कहावत है,"संसार में अधिकांश दर्शनीय स्थलों में मंदिर हैं।"सुन्दर प्राकृतिक दृश्य, अद्भुत वातावरण, नैसर्गिक व कृत्रिम परिदृश्यों के बेजोड़ घुल-मेल, उद्यानों के भीतरी माहौल और बाहरी वातावरण का उत्तम मिश्रण, ये तमाम श्रेष्ठताएं रहने के कारण शाही उद्यान व निजी उद्यान दोनों उस के सानी नहीं हैं।