2, दक्षिण चीन के लिंग नान के उद्यान
दक्षिण चीन के लिंग नान के उद्यान मुख्यतः क्वांग तुंग की जू च्यांग नदी के डेल्टे में स्थित प्राचीन उद्यानों का समूह है। आज तक सुरक्षित हुए प्रसिद्ध उद्यानों में श्वुन दे का छिंगह्वेई उद्यान, तुंग क्वेन का खयुआन उद्यान, फ़ान यू का य्युयिन शानफ़ांग उद्यान और फो शान का ल्यांग युन उद्यान शामिल हैं, जो"दक्षिणी चीन के लिंग नान के चार मशहूर उद्यान"के नाम से मशहूर हैं। लिंग नान इलाके का मौसम काफी गर्म है और वहां पर्याप्त धूप पड़ती है, प्रचुर वर्षा होती है और विविध किस्मों की वनस्पतियां हैं। दक्षिण चीन के लिंग नान के उद्यानों में तालाबों का आकार आम तौर पर वृत्ताकार या वर्गाकार है। तालाब की दक्षिणी दिशा में प्रायः लम्बी इमारतों और चौड़ी गैलरियों का निर्माण किया जाता है। अन्य तीनों ओर तालाब को घेरने वाली गैलरी या तालाब को आर पार करने का गैलरी वाला पुल हैं, जिससे यात्री धूप से बच सकते हैं। बाकी वास्तु निर्माण भी सघन बनाये गए हैं, आम तौर पर उद्यान में पार्क भी स्थापित किए गए हैं, इससे फूल व पेड़ उगाने केलिए प्रयाप्त खाली स्थल छोड़े जाते हैं। स्थानीय चित्रकला और शिल्पकला से प्रभावित होकर वहां के उद्यानों में वास्तुओं का रंग अपेक्षाकृत गहरा व चटकीला है और वास्तुओं पर उत्कीर्ण चित्र भी रंगबिरंगे होते हैं।