चीन में उद्यान
2015-03-23 10:45:36 cri
2, निजी उद्यान
शाही खानदान के रिश्तेदारों, राजा राजकुमारों व पदाधिकारियों और धनी व्यापारियों के आराम के लिए निर्मित उद्यान हैं, जिस का छोटा पैमाना है और प्रायः कृत्रिम पहाड़ियों व तालाबों से सजाए जाते हैं। ऐसे उद्यानों में इमारतें भी छोटी और अलंकृत हैं, रंग व रूपाकार सादा व सुशील है। अब तक बरकरार निजी उद्यानों में पेइचिंग का कुंगवांग भवन, सू चो का च्वोचङ उद्यान, ल्युय्वान गार्डन, छांगलांगथिंग मंडप एवं सिंह उपवन और शांगहाई का यु य्वान गार्डन आदि प्रसिद्ध हैं।