4, उत्तरी चीन के उद्यान
पेइचिंग उत्तरी चीन में उद्यानों का सब से सघन केंद्रित शहर है, जिस में ज़्यादातर उद्यान प्राचीन सम्राटों के शाही गार्डन हैं। इन उद्यानों के निर्माण के लिए देश की भारी भरकम मानवी व भौतिक शक्ति और भारी धन-राशि का इस्तेमाल किया गया था। महान व भव्य पैमाने पर और अनुपम शैली में निर्मित ये उद्यान चीनी प्राचीन उद्यानों में अद्भुत और अतूल्य उदाहरण हैं।
इस के अलावा उत्तरी चीन के उद्यानों में कुछ लम्बा इतिहास वाले पुरातन गार्डन भी बरकरार रखे हुए हैं। मिसाल के लिए शान शी प्रांत के शिन च्यांग में भूतपूर्व च्यांगचो के सूबेदार के पार्क ( इस का पुराना नाम था च्यांगशो च्यु युआन छी) का निर्माण स्वेई राजवंश के खाई ह्वांग काल के 16वें वर्ष(सन् 596) में हुआ था। अब तक उस के अवशेष व खंडहर बरकरार रहे हैं, जो चीन में अब तक सुरक्षित सब से पुरातन उद्यान के अवशेष है। ह नान प्रांत के तंग फङ का सुंगयांग विद्यालय, शान तुंग प्रांत का छ्यु फ़ू का कन्फ्यूशियस थ्येईशान उद्यान आदि उत्तरी चीन के उद्यानों का प्रतिनिधित्व करने वाले गार्डन माने जाते हैं।
आम तौर पर कहा जाए, तो यांगत्सी नदी के दक्षिण के उद्यान अपेक्षाकृत सौम्य और रूपवान है, दक्षिणी चीन के लिंग नान के उद्यान खूबसूरत व सूक्ष्म है, जबकि सछ्वान के उद्यान सादे और सुरुचिकर है।