Web  hindi.cri.cn
    चीन में उद्यान
    2015-03-23 10:45:36 cri

    3, सछ्वान के उद्यान

    दक्षिण पश्चिम चीन में स्थित सछ्वान प्रांत का लम्बा पुराना इतिहास और विकसित संस्कृति है। वहां के प्रसिद्ध उद्यान निर्माण का इतिहास भी बहुत पुराना है, उस की अपनी विशिष्ट पहचान है। सछ्वान के उद्यान निर्माण में सांस्कृतिक विषयों को महत्व दिया जाता है और प्रसिद्ध ऐतिहासिक घटनाओं व विभूतियों से उन का भी घनिष्ट संबंध होता है। उदाहरणार्थ छ्योंगलेई काऊंटी में वनच्वुन कुआं उद्यान पश्चिम हान के महा कवि सीमा श्यांग रू और उस की पत्नी च्वो वनच्वुन के शराबखाने के अवशेष पर निर्मित किया गया था, जिस का क्षेत्रफल 10 से ज़्यादा मू ( लगभग दो एकड़ ) है और उद्यान में तंत्री वाद्य मंच, चांदनी तालाब और कृत्रिम पहाड़ी आदि के परिदृश्य हैं। इस के अलावा छन तु में महाकवि तु फू की भूसा कुटिया, वु हो मंदिर, मेई चो में महाकवि सू श्वेन, सू च्ये और सू शी का मंदिर और च्यांगयो में महाकवि ली बेई का पुराना निवास आदि सभी उद्यान सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक व्यक्तियों की स्मृति में निर्मित किए गए थे। इसके अलावा सछ्वान के उद्यानों में सादा सरल प्राचीन दृश्य ज्यादा दिखाई देते हैं और बहुतेरे उद्यानों में ग्रामीण नजारे शामिल हुए हैं। और तो और उद्यानों में मकान भी ज्यादातर सछ्वान के आम आवासी मकानों की सरल स्टाइल पर बनाये गए हैं। साथ ही नक्काशीदार बाहरी दीवार होती है, ऊपर की ओर उठने वाली छत है, कुआं का जंगला और बत्तीदान आदि बहुत सी चीजें प्राचीन शैली में मिलती हैं।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040