• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के चार एशियाई देशों की यात्रा
खबरें
• श्री हू चिन थाओ एशिया के चार देशों की यात्रा समाप्त कर पेइचिंग वापस लौटे
• श्री हू चिन थाओ  पाकिस्तान की राजकीय यात्रा समाप्त करके स्वदेश के लिये रवाना
• श्री हू चिन थाओ ने  श्री मुशर्रफ़ के साथ वार्ता की
• श्री हू चिन थाओ ने महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री देशमुख के साथ मुलाकात की
More>>
• श्री हू चिन थाओ ने क्रमशः भारतीय जनता पार्टी तथा वामपंथी दलों के नेताओं से भेंट की
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की मुंबई पहुंचकर भारत की राजकीय यात्रा जारी
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने भारतीय राष्ट्रपति कलाम के साथ वार्ता की(नवीन)
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने भारतीय राष्ट्रपति कलाम के साथ वार्ता की
• चीन-भारत मैत्री वर्ष मनाने का समारोह नयी दिल्ली में आयोजित
• श्री हू चिन थाओ ने क्रमशः भारतीय नेताओं से भेंट की
• श्री हू चिन थाओ ने नयी दिल्ली पहुंचकर भारत की राजकीय यात्रा शुरू की
• चीन और लाओस के राज्यनेताओं ने वार्ता की और सी.आर.आई. का वियनत्यान एफ एम चैनल शुरू किया
• चीन और लाओस के राज्याध्यक्षों ने वार्ता की
• एपेक का अनौपचारिक शिखर सम्मेलन हनोई में उद्घाटित हुआ
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• युवा पीढ़ी को चीन भारत मैत्री का नया अध्याय जोड़ने दो
भारत यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 21 तारीख की रात को नयी दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति श्री ऐ . पी . जे अब्दुल कलाम के साथ करीब दो सौ चीनी व भारतीय नौजवानों से भेंट की । मौके पर दोनों देशों के नेताओं ने नौजवानों को प्रोत्साहन देते हुए आशा जतायी कि वे चीन भारत मैत्री की परम्परा का विरासत के रूप में ग्रहण कर दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने में अपना योगदान करेंगे ।
• शांति के विकास पर कायम और साझी समृद्धि को बढ़ावा
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 17 तारीख को वियतनाम की राजधानी हनोई में एपेक के उद्योग व वाणिज्य जगत के नेताओं के सम्मेलन में भाग लिया और शांति के विकास पर कायम और साझी समृद्धि को बढ़ावा शीर्षक अहम भाषण दिया । उन्हों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक विकास पर चीन के रवैये पर प्रकाश डाला और चीन की 11 वीं पंचवर्षीय योजना का उदाहरण देते हुए चीन सरकार की वैज्ञानिक विकास संबंधी अवधारणा का परिचय किया और कहा कि चीन का विकास क्षेत्रीय व विश्व विकास के लिए नया मौका प्रदान करेगा ।
• चीनी राष्ट्राध्यक्ष की चार एशियाई देशों की यात्रा शुरू
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ निमंत्रण पर वियतनाम, लाओस, भारत और पाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर 15 तारीख को पेइचिंग से रवाना हुए । वे वियतनाम में आयोजित होने वाले एपेक यानी एशिया व आर्थिक सहयोग संगठन के नेताओं के अनौपचारिक अधिवेशन में भाग लेंगे। इस साल चीनी राजनेता के द्वारा की जाने वाली यह एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कार्यवाही है । चीनी विदेश मंत्रालय के अफसरों के अनुसार श्री हू चिन थाओ की इस यात्रा का,चीन के इन चार देशों के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए बहुत महत्व है ।
विस्तृत>>