• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-22 08:50:35    
श्री हू चिन थाओ ने क्रमशः भारतीय नेताओं से भेंट की

cri

भारत की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 21 तारीख को क्रमशः भारतीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सुश्री सोनिया गांधी, भारतीय उप राष्ट्रपति व विधान-सभा के अध्यक्ष श्री भैंरों सिंह शेखावत और भारतीय लोक-सभा के स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी से भेंट की।

सुश्री सोनिया गांधी से भेंट करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में यूपीए के सत्ता पर आने के बाद चीन-भारत संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की। सुश्री सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत-चीन संबंधों के विकास ने दोनों देशों व दोनों देशों की जनता को महत्वपूर्ण लाभ ला दिया और भविष्य में भी लाभ मिलता रहेगा। कांग्रेस पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आदान-प्रदान   करना चाहती है।

श्री शेखवट से भेंट करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि दोनों पक्षों को लगातार विविधतापूर्ण  सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने, शिक्षा व पर्यटन के सहयोग को मजबूत करने और युवाओं को आदान-प्रदान करने के लिये  प्रोत्साहित करना चाहिये। श्री शेखवट ने कहा कि भारत को विश्वास है कि राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, व सांस्कृतिक सहयोग व व्यक्तियों के आदान-प्रदान के माध्यम से भारत-चीन संबंध ज़रूर ही  निरंतर विकसित होते रहेंगे ।

श्री चटर्जी से भेंट करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन भारतीय लोक-सभा व चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के बीच नाना प्रकार वाले आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने का स्वागत करता है। श्री चटर्जी ने कहा कि भारतीय लोक-सभा चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग का समर्थन करना और दोनों देशों के चतुर्मुखी मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग के विकास के लिये सकारात्मक भूमिका निभाना चाहती है ।