• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-20 12:45:27    
चीन और लाओस के राज्याध्यक्षों ने वार्ता की

cri

चीनी कंम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 19 तारीख को लाओस की राजधानी वियनत्यान में लाओस की जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, लाओस के राष्ट्राध्यक्ष श्री चोम्माली के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने दीर्घकालीन स्थिरता, अच्छे पड़ोसियों जैसी दोस्ती , आपसी विश्वास और चौतरफा सहयोग बढ़ाने की नीति अपनाते हुए दोनों पार्टियों व दोनों देशों के संबंधों को और नयी बुलंदी पर पहुंचाने पर सहमति प्राप्त की।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि नयी शताब्दी में चीन और लाओस की दोनों पार्टियों व देशों के संबंध आगे बढ़ते रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों व स्तरों में विकास की नयी प्रवृति नजर आयी हैं ।

श्री हू चिन थाओ ने चीन व लाओस दोनों देशों के संबंध के विकास से जुड़े पांच सूत्रीय प्रस्ताव पेश किये । पहला, दोनों देशों के नेताओं की वार्षिक वार्ता व्यवस्था बरकरार रहकर समान दिलचस्पी वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाये । दूसरा, पार्टियों व राज्यों का शासन करने के अनुभवों का आदान प्रदान करने से समान रूप से आगे विकसित किया जाये ।

तीसरा, दोनों देशों की सहयोग कमेटी की द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में मध्यस्थता मजबूत की जाये । चौथा, दोनों देशों की सीमांत सुरक्षा बनाये रखने और सीमा पार अपराधपूर्ण कार्यवाहियों पर रोक लगाने जैसे क्षेत्रों में सहयोग मजबूत किया जाये और पांचवां , अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में एक दूसरे का समर्थन बढ़ाया जाये ।

श्री चोम्माली ने दोनों देशों के संबंधों के विकास के बारे में श्री हू चिन थाओ द्वारा प्रस्तुत पांच सूत्रीय प्रस्तावों पर सहमत व्यक्त किया और चीन के साथ उक्त प्रस्तावों को मूर्त रूप देने को भी कहा । साथ ही उन्होंने श्री हू चिन थाओ को लाओस के घरेलु निर्माण की स्थिति से अवगत भी कराया और चीन के साथ व्यापारिक सहयोग मजबूत करने की आशा भी जतायी ।