• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-22 08:52:36    
चीन-भारत मैत्री वर्ष मनाने का समारोह नयी दिल्ली में आयोजित

cri

चीन-भारत मैत्री वर्ष मनाने का समारोह 21 तारीख को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित हुआ। भारत की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ और भारतीय राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम समारोह में उपस्थित हुए। 

श्री हू चिन थाओ ने अपने भाषण में कहा है कि चीन व भारत द्वारा वर्ष 2006 को चीन-भारत मैत्री वर्ष निश्चित किये जाने से दोनों देशों की सरकारों व जनता की मित्रता   मजबूत करने और सहयोग को विस्तृत करने की समान अभिलाषा अभिव्यक्त हो गयी  है। चीन व भारत समान रूप से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक ऐसा महत्वपूर्ण संदेश भेजने को संकल्पबद्ध हैं कि वे समान विकास के लिये मित्रतापूर्वक  सहयोग करने को तैयार हैं ।

श्री कलाम ने कहा कि वर्तमान में भारत-चीन संबंधों का विकास ध्यानाकर्षक है। चीन-भारत मैत्री वर्ष मनाने से यह साबित हुआ है कि दोनों देशों के संबंधों का बड़ा विकास   हुआ। दोनों के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान एक नये स्तर पर पहुंच गया।

इस वर्ष के आरंभ में चीन व भारत दोनों देशों के नेताओं ने चीन-भारत मैत्री वर्ष का शुभारम्भ कर दिया है । अभी तक दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व सैन्य आदि क्षेत्रों में 50 से ज्यादा   आयोजन किये हैं।