• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-20 13:15:36    
चीन और लाओस के राज्यनेताओं ने वार्ता की और सी.आर.आई. का वियनत्यान एफ एम चैनल शुरू किया

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 19 तारीख को लाओस की राजधानी वियनत्यान में लाओस की जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, लाओस के राष्ट्राध्यक्ष श्री चोम्माली के साथ वार्ता की। दोनों नेता दीर्घकालीन स्थिरता, अच्छे पड़ोसियों जैसी दोस्ती , आपसी विश्वास और चौतरफा सहयोग बढ़ाने की नीति के आधार पर दोनों पार्टियों व दोनों देशों के संबंध लगातार एक नयी बुलंदी पर पहुंचाने से राजी हुए हैं ।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि नयी शताब्दी में चीन और लाओस की दोनों पार्टियों व देशों के संबंध आगे बढ़ते रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों व स्तरों में विकास की नयी प्रवृति नजर आयी है। लाओस की पार्टी और सरकार थाइवान, तिब्बत और मानवाधिकार जैसे चीन की राजकीय प्रभुसत्ता व केंद्रीय हितों से जुड़े प्रमुख सवालों पर चीन का दृढ़ समर्थन करती आयी हैं । चीन इस बात पर लाओस का आभारी है । श्री हू चिन थाओ ने लाओस व चीन दोनों देशों के संबंधों के विकास पर भी अनेक प्रस्ताव पेश किये ।

श्री चोम्माली ने श्री हू चिन थाओ द्वारा दोनों देशों के संबंधों के विकास के संदर्भ में प्रस्तुत महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर राजी किया और चीन के साथ इन प्रस्तवों को मूर्त रूप देने को कहा और साथ ही चीन के साथ व्यापारिक व आर्थिक सहयोग मजबूत करने की आशा भी जतायी ।

उसी दिन रात को दोनों नेताओं ने समान रूप से सी. आर.आई. के वियनत्यान एफ एम चैनल का शुभारम्भ कर दिया । श्री हू चिन थाओ ने शुभारम्भ रस्म में कहा कि सी.आर.आई. का वियनत्यान एफ एम चैनल दोनों देशों की जनता के बीच आदान प्रदान व दोस्ती बढ़ाने का एक नया पुल बनेगा। वह दोनों देशों के दीर्घकालिक स्थिरता , अच्छे पड़ोसियों जैसी दोस्ती, आपसी विश्वास वाले चौतरफा सहयोग बढ़ाने में अपना समुचित योगदान कर देगा ।