तिब्बत स्वायत्त प्रदेश दक्षिण पश्चिम चीन के सीमांत क्षेत्र के छिंगहाई तिब्बत पठार के दक्षिण पश्चिम भाग में अवस्थित है, वहां के दुर्लभ प्राकृतिक दृश्य , सीधा सादे जातीय रीति रिवाज और अलग पहचान वाली समृद्ध संस्कृति बेशुमार देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करती है । अधिकाधिक पर्यटकों को चीन के खूबसूरत तिब्बत के बारे में जानकारी दिलाने के लिये चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार की प्रेस दफ्तर और चाइना रेडियो इंटरनेशनल 15 अप्रैल 2009 को "सुंदर तिब्बत"नामक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शुरु कर रहे हैं ।
        प्रतियोगिता अवधिः 15 अप्रैल से 31 मई 2009 तक
        प्रतियोगिता के विषयः मौजूदा प्रतियोगिता में "इंटरनेट सवाल जवाब" और " मेरे दिल में सुंदर तिब्बत "शीर्षक अनुभव ये दो भाग हैं।  इंटरनेट सवाल जवाब में कुल 8 प्रश्न हैं, जो कोई भी मित्र इन 8 प्रश्नों के सही उत्तर देने और सुंदर तिब्बत के बारे में अपना अनुभव लिखने में सफल होगा , तो उसे इस प्रतियोगिता का पुरस्कार जीतने की आशा बंधेगी ।
        विजेता चयन का तरीकाः विशेष पुरस्कार चीन को छोड़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विदेशी नेटीजनों में से चुने जाएंगे और वे चीन के दौरे के लिए आमंत्रित किए जाएंगे । 
        पहले पुरस्कार के 15 विजेताओं को तिब्बती थांगखा चित्र 
        दूसरे पुरस्कार के 30 विजेताओं को तिब्बती हस्तकसीदा बैग 
        तीसरे पुरस्कार के 50 विजेताओं को जातीय शैली का टी-शर्ट 
         सभी विजेताओं के नाम सी.आर.आई की वेबसाइट पर घोषित किये जाएंगे ।

नोटः पुरस्कार चुनने के नियमों पर व्याख्या का अंतिम अधिकार संचालक के पास सुरक्षित है।

इमेज·तिब्बत
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन के दक्षिण पश्चिम भाग में छिंगहाई तिब्बत पठार पर स्थित है, जिस में लोका, निंगची, न्गारी, शिकाजे, न्गाछु और चाम्डू 6 प्रिफेक्चर और राजधानी ल्हासा हैं, जो अनोखी मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य, दुर्लभ जीवजंतु व वनस्पतियों और विशेष जातीय रीति रिवाजों से भरा हुआ है।
यात्रा टिप्स·तिब्बत
v तिब्बत जाने के लिए विदेशी पर्यटकों के संबंधित दस्तावेज
चीन के कानून के अनुसार विदेशी पर्यटकों को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की यात्रा के लिए तिब्बत में प्रवेश का अनुमति पत्र लेने की जरूरत है। यदि आप सीमांत क्षेत्र की यात्रा करना चाहते हों, तो आप को सीमा यात्रा प्रमाण पत्र लेना चाहिए।
v ल्हासा ,शिकाजे व निंगची के दौरे के लिए कुछ जरुरी बातें
इस लेख में ल्हासा, शिकाजे और निंगची जैसे तीन रमणीक स्थलों के पर्यटन दृश्य, स्थानीय विशेष खानपान और मशहूर बाजार और हाट परिचित किए गए हैं।
More>>
तीर्थ शहर·ल्हासा
ल्हासा तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी है, जो तिब्बत का राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक केंद्र भी है। वह दुनिया के विशेष शहरों में से एक है। कारण यह है कि उस की ऊंचाई समुद्र तल से 3700 मीटर ऊंची है, और इस का 1300 वर्षों का पुराना इतिहास है। ल्हासा में अनेक सांस्कृतिक धरोहर हैं , जिस में गहरा धार्मिक माहौल है।
प्राचीन पठारीय शहर·शिकाजे
शिकाज़े क्षेत्र तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है, जिस की राजधानी शिकाज़े शहर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर है, जो समुद्री तल से 3800 मीटर ऊंचा है । शिकाज़े में प्राचीन निर्माण तिब्बती शैली के हैं, साथ ही चीनी हान जातीय निर्माण कला की विशेषता भी इस में शामिल है ।
तिब्बत का रमणीक स्थल·निंगची
दूर से देखा जाए, तो लिनची प्रिफैक्चर में ज्यादा पर्वत हैं, और नज़दीक से देखा जाए, तो यहां बहुत ज्यादा वन हैं । सुन्दर लिनची प्रिफैक्चर"सूर्य सिंहासन"के नाम से मशहूर है । यहां की ऊंचाई समुद्री तल से 3000 मीटर के आसपास है, समुद्र की सतह से सब से निचला स्थल सिर्फ़ 153 मीटर है, लिनची प्रिफैक्चर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में समुद्र की सतह से सब से निचले स्थल पर है ।
अलौकिक·संगीत
·हिमालय पर्वत से बाहर आओ
·मानी का गीत
·ल्हसा का वासंती नज़ारा
रंगारंग·उत्सव
तिब्बत चीन में सब से ज्यादा उत्सव मनाने वाले क्षेत्रों में से एक है । संबंधित आंकड़ों के अनुसार तिब्बत में साल भर सैकड़ों उत्सव मनाये जाते हैं , भिन्न-भिन्न क्षेत्र में हर माह अलग-अलग उत्सव मनाए जाते हैं, कुछ उत्सवों की खुशियां दसेक दिन तक चलती हैं । हर वर्ष तिब्बती पंचांग के अनुसार प्रथम उत्सव यानि तिब्बती नव वर्ष मनाने के बाद नाना प्रकार के धार्मिक उत्सव, श्रम उत्सव और मनोरंजक उत्सव एक के बाद एक मनाये जाने की पारम्परिक गतिविधि शुरु होती है । तिब्बती नव वर्ष, घी-दीप उत्सव और शोटोन उत्सव तिब्बत में तीन सब से शानदार व उत्साह से भरे उत्सव माने जाते हैं ।