2009-04-01 16:39:44

प्राचीन पठारीय शहर·शिकाजे

दूर से देखा जाए, तो लिनची प्रिफैक्चर में ज्यादा पर्वत हैं, और नज़दीक से देखा जाए, तो यहां बहुत ज्यादा वन हैं । सुन्दर लिनची प्रिफैक्चर"सूर्य सिंहासन"के नाम से मशहूर है । यहां की ऊंचाई समुद्री तल से 3000 मीटर के आसपास है, समुद्र की सतह से सब से निचला स्थल सिर्फ़ 153 मीटर है, लिनची प्रिफैक्चर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में समुद्र की सतह से सब से निचले स्थल पर है ।

लिनची प्रिफैक्चर के वन अच्छी तरह सुरक्षित हैं, जिन में प्राचीन सरो, हिमालय देवदार, कई सौ से ज्यादा किस्मों वाले फूल और बड़ी मात्रा में वनस्पति आदि शामिल है । इस तरह लिनची प्रिफैक्चर"प्राकृतिक संग्रहालय"और"प्राकृति हरित जीन भंडार"के नाम से मशहूर है।

लिनची का चित्र 1 लिनची का प्राकृतिक दृश्य(सी आर आई ऑन लाइन)

मानव जाति के अंतिम रहस्यमय स्थल माने-जाने वाली यालुजांचबू नदी की घाटी लिनची प्रिफैक्चर के आसपास है । यहां विविधतापूर्ण वनस्पतियां और जानवर संसाधन हैं, और बहुत रमणीय प्राकृतिक दृश्य भी हैं।

लिचनी का चित्र 2 यालुजांगबू नदी की घाटी(गेटीइमेजस)

पासोंगत्सो झील लिनची का एक और सुन्दर प्राकृतिक स्थल है । तिब्बती भाषा में"बासोंगत्सो"का मतलब"हरा पानी"है । उस के नाम के बराबर बासोंगत्सो झील एक स्वच्छ फीरोज़े की तरह पहाड़ों में स्थित है, यहां बहुत शांत और अमनचैन है । बासोंगत्सो में घाटी, चेष्मा, वाटर फूल्स, कास्टर गुफ़ा आदि प्राकृतिक दृश्य प्रचुर हैं । साथ ही बासोंगत्सो में प्राचीन तिब्बती धर्म के अवशेष भी सुरक्षित हैं । शरत ऋतु में बासोंगत्सो का दौरा करने के लिए सब से अच्छा समय है । झील के तट से पहाड़ की चोटी तक रंगबिरंगे प्राकृतिक दृश्य फोटो खींचने वालों का स्वर्ग बन जाता है ।

लिनची का चित्र 3 बासोंगत्सो झील(सी आर आई ऑन लाइन)