चीनी कानून के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जाने के लिए विदेशी पर्यटकों को संबंधित विभागों से मंजूरी पत्र के लिए आवेदन करना होता है ।
मंजूरी पत्र के नियम
1. विदेशी पासापर्ट लिए हुए सभी पर्यटकों को तिब्बत जाने के लिए मंजूरी पत्र के लिए आवेदन करना है ।
2. मंजूरी पत्र का आवेदन , विदेशी पर्यटक पहले पासपोर्ट के पहले पृष्ठ और चीन में प्रवेश करने वाले वीजा पृष्ठ की फोटोकापी व कैमरा फोटोकापी तिब्बत पर्यटन की सेवा करने वाली अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी को फैक्स व ई-मेल से भेज सकते हैं और अपना पेशा भी बताइए (चीनी कानून के अनुसार विदेशी संवाददाता व राजनयिक पर्यटक की हैसियत से तिब्बत में प्रवेश नहीं कर सकते )।संबंधित पर्यटन एजेंसी पर्यटकों के लिए मंजूरी पत्र का आवेदन करेगी । पर्यटन एजेंसी से मंजूरी पत्र मिलने के बाद पर्यटक इसे लेकर तिब्बत जाने का एयर टिकट व रेलगाडी टिकट खरीद सकेंगे और पर्यटन ग्रुप में शामिल होकर तिब्बत का दौरा कर सकेंगे ।
सीमांत पर्यटन कार्ड
अगर पर्यटक तिब्बत के दौरे में मदोग ,चाम ,टिंगरी व नगारी जैसे सीमांत क्षेत्र जाना चाहते हैं ,तो देशी विदेशी पर्यटकों को सीमांत पर्यटन कार्ड की ज़रूरत है।विदेशी पर्यटक तिब्बत जाने के मंजूरी पत्र के मुताबिक सीमांत पर्यटन कार्ड के लिए प्रार्थना कर सकते हैं ।पर्यटन एजेंसी पर्यटकों के लिए यह सेवा प्रदान करती है ।