चंद्रिमाः और हेम सागर जी के दूसरे आग्रह के बारे में भी हम विचार करेंगे और जल्दी ही इन्हें अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। हमें बहुत अच्छा लगता है जब भी हमारे श्रोता हमें अपने सुझाव देते हैं। हम अपने श्रोताओं द्वारा भेजे गए सुझावों पर विचार करते हैं और उस पर अमल करने की रणनीति बनाते हैं। क्योंकि हमारा तो सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हम अपने कार्यक्रमों को कैसे इतना दिलचस्प बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रोता हमसे जुड़ सकें।
पंकजः चलिये अब रुख़ करते हैं अगले पत्र का जिसे लिखा है कन्हैया लाल शर्मा जी ने और ये पत्र इन्होंने हमें लिखा है ग्राम खोडाना, तहसील पिपलौदा, ज़िला रतलाम, मध्यप्रदेश से। ये पत्र थोड़ा पुराना है लेकिन हमने इस पत्र को इसलिये भी अपने कार्यक्रम में शामिल किया है कि हमारे श्रोताओं की कम से कम एक शिकायत तो दूर हो जाए कि हम उनके पत्र अपने कार्यक्रम में शामिल नहीं करते हैं। कन्हैया लाल जी ने हमारे सभी उदघोषकों को उनके काम के लिये बधाई दी है। हमसे हमारी पत्रिका श्रोता वाटिका का भी आग्रह किया है इसके अलावा कन्हैया लाल जी ने अपने पत्र में चीन की प्रगति की काफी प्रशंसा की है।
चंद्रिमाः ये अपने पत्र में लिखते हैं कि चीन आज विश्व अग्रणी उभरती हुई आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। अगर हम आज अमेरिका के सामने किसी देश को देखते हैं तो वो है चीन। चीन सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक शक्ति तो बन ही चुका है अब इसके अलावा चीन खेलों में भी महाशक्ति बन चुका है। कन्हैया लाल जी आगे लिखते हैं कि हम सभी चाहते हैं कि अगले ओलम्पिक खेलों में चीन नंबर वन बनकर उभरे और चीन के संबंध भारत के साथ हमेशा शांतिपूर्ण और मधुर रहें। यह एक बहुत अच्छी शुभकामना है, हम सभी चीनी लोगों को भी यह आशा होती है।
पंकजः हमारे पास अगला पत्र आया है पू्र्वी चम्पारण बिहार से और ये पत्र हमें लिखा है मेजर विमलेन्दु विकल जी ने। विमलेन्दु जी हमें लिखते हैं कि लगता है कि आप लोग मुझसे नाराज़ हैं शायद इसीलिये आपने मुझे पिछले बहुत दिनों से श्रोता वाटिका पत्रिका नहीं भेजी। विमलेन्दु जी आगे लिखते हैं कि जाने क्या बात है कि आप लोग मुझे भूल गए हैं। मुझे ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे आपका गीत संगीत का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ ही विमलेन्दु जी ने हमें अपनी पसंद का एक गीत लिख भेजा है जिसके बोल हैं"तुम अगर साथ देने का वादा करो"इस गीत को गाया है मशहूर गायक महेन्द्र कपूर ने और ये गाना फिल्म हमराज़ का है।
चंद्रिमाः विमलेन्दु जी, हम आप जैसे सक्रिय श्रोता को कैसे भूल सकते हैं। और आप का पता हमेशा हमारी मेल लिस्ट में है। हम लगातार आप को श्रोता वाटिका भेज रहे हैं। और आज हम आप की चिंता दूर करने के लिये आप की फ़रमाइश पर विशेष तौर पर यह गीत आप को भेंट करेंगे। आशा है आप इस गीत से मज़ा ले सकेंगे। श्रोता दोस्तों, अब हम साथ साथ सुनें"तुम अगर साथ देने का वादा करो"नाम का यह मधुर गीत।