चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। रेडियो के पास बैठे हुए सभी बहनों और भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।
पंकजः पंकज का भी प्यार भरा नमस्कार। चंद्रिमा जी एक बार हम फिर श्रोताओं के सामने उपस्थित हैं उनका मनपसंद कार्यक्रम आपका पत्र मिला लेकर जिसकी प्रतीक्षा श्रोताओं को पूरे सप्ताह भर रहती है और हो भी क्यों नहीं इस कार्यक्रम में हम सीधे तौर पर अपने श्रोताओं से जुड़ते जो हैं और उनके पत्रों को अपने कार्यक्रम में शामिल कर उनकी बातें, शिकायतें और सुझाव अपने बाकी श्रोताओं को सुनाते हैं।
चंद्रिमाः तो चलिये आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं एक समाचार से। आप शायद जानते हैं कि एशिया कप टी -20 महिला कप प्रतियोगिता हाल ही में चीन के क्वांगचो शहर में आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में चीन, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, चीनी हांगकांग, थाईलैंड और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया था। अंत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप महिला क्रिकेट जीता। यह सभी भारतीय श्रोताओं के लिये एक खुशी की खबर है।
पंकजः जी हां, और हमारे कुछ श्रोताओं ने इस पर अपनी राय भी प्रकट की है हमारी वेबसाइट पर। छत्तीसगढ़ के ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब के अध्यक्ष चुन्नीलाल कैवर्त जी ने यह लिखा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीता। इसके लिए टीम इंडिया बधाई की पात्र है। लेकिन क्वांगचो में आयोजित महिला एशिया कप क्रिकेट के सफल आयोजन के लिए क्वांगचो प्रशासन और चीन की महिला क्रिकेट टीम भी बधाई की पात्र है। बहुत ही खुशी की बात है कि पहली बार और सुव्यस्थित रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चीन में किया गया।