पंकजः चंद्रिमा जी, उमेश जी को श्याओ थांग जी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम चीन का तिब्बत बहुत अच्छा लगा, जिसमें श्याओ थांग जी ने तिब्बत के बर्फ़ीले पठार पर सेवा करने वाली महिला सैनिक चिकित्सक फंगयेंग के विषय में रोचक और प्रेरणादायक जानकारी दी। साथ ही उमेश जी फंगयेंग की प्रशंसा भी करते हैं और कहते हैं कि कठिन परिस्थिति में लोगों की सेवा करना काफी प्रेरणा दायक और मानवता की मिसाल है। और अंत में उमेश जी ने हमसे तिब्बती गीत की फरमाइश की है। उमेश जी लिखते हैं कि तिब्बती गायिकाओं द्वारा विशेष शैली में गाए गये गीत और उनकी मीठी आवाज़ इन्हें बहुत लुभाती है। और हम जब भी कोई गीत इन्हें सुनवाएं, तो गीत के बोल और उसका अर्थ भी अवश्य बताएं।
चंद्रिमाः अच्छा, तो आज के कार्यक्रम के अंत में हम विशेष तौर पर उमेश जी को एक तिब्बती गीत भेंट करेंगे। गीत के बोल हैं खास के मैदान में। इस गीत को गायिका डे कान वांग मू ने गाया है जिसका मतलब है -- पूर्व के खास मैदान में एक सुन्दर लड़की बैठी हुई है, जिसका नाम रन जे वांग मू है। वह बहुत सुंदर, अच्छी और समझदार है, जो मेरी प्रेमिका है। हम एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। अब लीजिये सुनिये यह मधुर तिब्बती गीत।
पंकजः श्रोता दोस्तों, इस मधुर गीत के साथ आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप लोगों को आज का कार्यक्रम पसंद आया होगा। अगले हफ्ते हम फिर मिलेंगे। अब पंकज व चंद्रिमा को आज्ञा दीजिये, नमस्कार।
चंद्रिमाः नमस्कार।