Web  hindi.cri.cn
श्री विश्वकर्मा पूजा
2012-09-19 10:45:00

चंद्रिमाः कालका प्रसाद जी, आप अपने अगले पत्र में हमें अपना मोबाइल फोन नंबर भी लिखकर भेजें। हम अपने कार्यक्रम आप की आवाज़ ऑन लाइन में श्रोताओं से बात भी करते हैं। इसी कार्यक्रम के तहत हम आपसे भी बात करेंगे और आपके बारे में अपने बाकी श्रोताओं को बताएंगे। और पत्र में आप अपना पता एकदम साफ अक्षरों में लिखें, क्योंकि हम आपका पता बाकी श्रोताओं को भी सुनाते हैं, जिससे वो रेडियो, पत्र और फोन के ज़रिये आपसे अच्छी तरह से जुड़ें और हमारे रेडियो यानी चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोताओं का एक बहुत बड़ा परिवार बने।

पंकजः चंद्रिमा जी अब हम रुख करते हैं अपने अगले श्रोता का। हमारे अगले श्रोता हैं श्री पी सी गुप्ता जी, जो हमें बिहार के समस्तीपुर से पत्र लिखते हैं। इन्होंने अपने पते में जौहरी कोठी का भी वर्णन किया है, और गुप्ता जी इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष भी हैं। चंद्रिमा जी इन्होंने हमसे कई सवाल पूछे हैं। हम आशा करते हैं कि हम इनके सभी प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे। ये लिखते हैं कि इला मुखर्जी द्वारा लिखित कविताओं की पुस्तक अनुभूति आपको भेजा था। ये पूछना चाहते हैं कि हमें ये पुस्तक अभी तक मिली है या नहीं?अगर नहीं मिली है, तो ये दुबारा इस पुस्तक को हमारे पास भेज सकते हैं।

चंद्रिमाः गुप्ता जी, यह पुस्तक हमें मिली है, इसे भेजने के लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद। इनका अगला प्रश्न है कि हम आपको भारत में स्थित चीनी दूतावास द्वारा कोई सामान भेज सकते हैं या नहीं?दोस्तो, अगर आप हमारे विभाग को सामान भेजना चाहते हैं, तो बेहतर है कि आप सीधे ये सामान हमारे विभाग के पते पर भेजें। ताकि ये हमें कम समय में मिल जाए।

पंकजः अगले प्रश्न में गुप्ता जी ने अपने क्लब के लिये चाइना रेडियो इंटरनेशनल की कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, जो आकर्षक होने के साथ साथ उपयोगी भी हो, वो हम इन्हें भेजें। गुप्ता जी, अगर आप और आप के क्लब के सदस्य सक्रिय रूप से हमारे द्वारा आयोजित गतिविधियों में भाग लेंगे। तो हम आपके क्लब के लिये ऐसी वस्तु अवश्य भेजेंगे। इससे हमारा आपसे जुड़ाव और भी अधिक गहरा होगा। और हमारे आपके बीच में आदान प्रदान भी बढ़ेगा।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040