पंकजः और दिलशाद जी ने अपने पत्र के अंत में हमसे दो प्रश्न भी पूछे हैं। इनका पहला प्रश्न है विश्व में चीन सबसे बड़ा उत्पादक किस चीज़ का है। तो हम आपको बता दें दिलशाद जी कि चीन विश्व में कई चीज़ों का सबसे बड़ा उत्पादक है। धान, गेहूं के साथ कई कृषि उत्पाद हैं, जिनका चीन विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का भी चीन विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है। चीन में इस समय निर्माण क्षेत्र में बहुत प्रगति हो रही है। यानी सबसे ज्यादा निर्माण कार्य भी चीन में ही हो रहे हैं।
चंद्रिमाः दिलशाद जी का अगला प्रश्न है कि चीन का संविधान कब बना था?तो हम आपको बता दें कि चीन लोक गणराज्य का पहला संविधान वर्ष 1954 की 20 सितंबर को चीन की पहली राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में पास करने के बाद बना था। दिलशाद जी, क्या आप हमारे जवाब पर संतुष्ठ हैं?हमें पत्र भेजकर बताइये। यहां हम अपने सभी श्रोताओं से यह कहना चाहते हैं कि वो हमें ऐसे ही पत्र लिखते रहें और हमसे अपनी उत्सुकता के बारे में सवाल पूछते रहें हमें आपके प्रश्नों के उत्तर देने में बहुत अच्छा लगता है।
पंकजः चंद्रिमा जी, हमें अगला पत्र लिखा है औरैया उत्तर प्रदेश के कालका प्रसाद कीर्ती पीरे जी ने। ये लिखते हैं कि आपके कार्यक्रम मनोरंजक होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक होते हैं। इन कार्यक्रमों को सुनना काफी लाभप्रद होता है। और इससे इनकी जानकारी भी बढ़ती है। इन्होंने हमारे कार्यक्रम चीन का भ्रमण की काफी प्रशंसा की है और कहते हैं कि इस कार्यक्रम में हम घर बैठे चीन की यात्रा कर लेते हैं। दोनों देश अच्छे पड़ोसी हैं। और दोनों के बीच कुछ समय से व्यापार में जो तेज़ी आई है, उससे दोनों देश के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
चंद्रिमाः कालका प्रसाद जी आगे लिखते हैं कि शॉर्ट वेव पर इन्हें हमारा कार्यक्रम सुनने में कुछ परेशानियां आती हैं, जिससे इन्हें हमारा कार्यक्रम साफ साफ सुनाई नहीं देता। और इन्होंने हमसे आग्रह किया है कि जो कार्यक्रम ये किसी कारणवश नहीं सुन पाते हैं, उसे दोबारा प्रसारित किया जाए। क्योंकि कई बार घर के कुछ काम आ जाते हैं, जिन्हें करना बहुत ज़रूरी होता है और काम के चक्कर में अक्सर ये हमारा कार्यक्रम नहीं सुन पाते।
पंकजः सबसे पहले कालका प्रसाद जी, हमें ये सुनकर खुशी हुई की आपको हमारा कार्यक्रम इतना अच्छा लगता है कि आप उसे छोड़ना नहीं चाहते। लेकिन अगर आप हमारे कार्यक्रमों को दोबारा सुनना चाहते हैं, तो आप हमारी वेब साइट पर जाएं और टाइप करें https://hindi.cri.cn और जब चाहें हमारे कार्यक्रमों को जी भरकर सुनें। वेबसाइट पर हमारे उद्घोषकों की आवाज़ें भी आपको एकदम साफ सुनाई देंगी।