Web  hindi.cri.cn
एक प्रोग्राम विकास के नाम
2012-08-29 15:33:22

विकासः अब हम देखेंगे आज का दूसरा पत्र। बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के आदर्श श्रीवास रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष परस राम श्रीवास ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि मैं चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के हिन्दी सेवा के सभी कार्यक्रमों का नियमित श्रोता हूं। आप के द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रमों को मेरे क्लब के सभी सदस्य नियमित रूप से सुनते हैं। हमें न्यूशिंग स्पेशल, चीन का भ्रमण, चीन की झलक, चीन का तिब्बत, श्रोता आन लाइन, आप की पसंद आदि कार्यक्रम बहुत अच्छे लगते हैं। आप के इन कार्यक्रमों से चीन के बारे में जानकारियों में बढोत्तरी होती है, साथ ही चीन और भारत के लोगों के बीच में आपसी प्रेम और भाइचारे का संदेश भी मिलता है। आप के प्रसारण सेवा को सुनकर समय पर पत्र भी भेजते हैं। लेकिन आप को लाखों संख्या में पत्र मिलने के कारण आप हमारे पत्रों को शामिल नहीं करते। लेकिन हम आप के कार्यक्रम को बराबर रूप से सुनकर पत्र भी अवश्य प्रेषित करते रहेंगे।

चंद्रिमाः परस राम श्रीवास जी, हम सच्चे दिल से आप तथा आप के क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं। यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आप और आपके क्लब के सभी सदस्य हमारी मुश्किलों को समझते हैं। हमें आशा है कि आप इसी तरह कार्यक्रम सुनते रहेंगे और पत्र भी लिखते रहेंगे। और यहां हम सभी श्रोताओं से यह कहना चाहते हैं कि अगर संभव हो, तो हम ज़रूर ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं के पत्र पढ़ने की कोशिश करेंगे।

विकासः इस पत्र में श्रीवास जी ने दो सवाल भी पूछे हैं। पहला है चीन के प्रथम प्रधान मंत्री चो अन लाए का जन्म कब और कहां हुआ ? और दूसरा है चीन के प्रथम अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण कब और कहां हुआ। चंद्रिमा जी, कृपया आप इन सवालों का जवाब दीजिये।

चंद्रिमाः ठीक है। चीन के महान प्रधान मंत्री चो अन लाए का जन्म वर्ष 1898 की 5 मार्च को च्यांगसू प्रांत के ह्वाए आन शहर में हुआ। और चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में पहला मानव-रहित परीक्षा अंतरिक्षयान वर्ष 1999 की 20 नवंबर की सुबह को जो छुआन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया। और पहला मानव-सहित अंतरिक्षयान शनचो नंबर पांच वर्ष 2003 की 15 अक्तूबर को ठीक उसी स्थान से प्रक्षेपित किया गया। श्रीवास जी, आशा है आप इस उत्तर से बिल्कुल संतुष्ट होंगे।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040