Web  hindi.cri.cn
एक प्रोग्राम विकास के नाम
2012-08-29 15:33:22

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आज हम फिर मिलते हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

विकासः और मैं हूं आप का दोस्त, विकास। आप सभी को मेरा नमस्कार।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आजकल पेइचिंग का मौसम बहुत अच्छा है, न ज्यादा गर्मी है, न ज्यादा सर्दी। अगर बारिश नहीं होती है, तो बाहर घूमने के लिए मौसम बहुत सुहावना होता है।

विकासः जी हां, चंद्रिमा जी, क्योंकि पेइचिंग शरद् ऋतु में प्रवेश कर चुका है। पेइचिंग के चारों मौसमों की अपनी-अपनी विशेषता है। जैसेः वसंत में रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं, गर्मी में लोग नदियों में तैरने का मज़ा लेते हैं, शरद् में बाहर घूमना व तरह तरह के फल खाते हैं, और सर्दी में बर्फ़ गिरने का सुन्दर दृश्य देखते हैं।

चंद्रिमाः पर विकास जी, आपका सब से पसंदीदा ऋतु क्या है?

विकासः मुझे शरद ऋतु बहुत पसंद है। मेरे विचार में वसंत के अपने झूमते-महकते सुमन हो सकते हैं, खिलती-इठलाती कलियां, महकते मंद बयार और भौरों की गुंजरित-उल्लासित पंक्तियां हो सकती हैं, पर शरद का नील-धवल, स्फटिक सा आकाश, उसकी अमृतवर्षिणी चाँदनी और कमल-कुमुदिनियों भरे उसके असंख्य ताल-तड़ाग, उसके पास कहां। ये तो शरद की संपत्ति है। यहां पर मैं तुलसीदास द्वारा रचित एक दोहा पढ़ना चाहूंगा। वर्षा विगत शरद् ऋतु आयी, लक्षिमण देखही परम सुहाई, फूले कास सकल मही छायी, जनु वर्षा कृत प्रगट बुढाई। लेकिन दुख की बात यह है शरद अपने मनोरम दृश्य का अवलोकन बहुत कम समय के लिए ही देता है और कुछ ही दिनों बाद अचानक सर्दी आ जाती है।

चंद्रिमाः जी हां, शायद यह भी एक कारण है कि बहुत लोग शरद् ऋतु को पसंद करते हैं। क्योंकि जो चीज प्यारा होता है वह अधिक समय तक नहीं रह पाता है। इसलिये वह हमेशा लोगों के ध्यान में रहता है। जैसे एक आदमी आप की लंबी जिन्दगी में केवल कुछ समय के लिए रहता है, लेकिन उस क्षण आपको उस आदमी से बहुत खुशी मिलती है, आनंद मिलता है, मदद मिलती है। तो जब वह व्यक्ति आपसे विदा लेता है तो आप जरूर उदास हो जाते हैं, लेकिन वह व्यक्ति आपके दिल में हमेशा के लिए रह जाता है। और उसकी क्षणिक याद भी आपको आनंदित कर देती है।

विकासः चंद्रिमा जी, आप ने सही कहा। मैं आप की बातों से बिल्कुल सहमत हूं। और आप की बातें सुनकर मुझे इस अल्पकालीन शरद् ऋतु से और ज्यादा लगाव हो गया है।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040