चंद्रिमाः पाक श्रोता के अलावा हमारे भारतीय श्रोताओं ने भी सक्रिय रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बाड़मेर, राजस्थान के ललित कागा, खेमराज कागा, कपिल कागा और गिरधारी लाल कागा ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि तिब्बत के बारे में हम श्रोता मित्र कहना चाहते हैं कि तिब्बत एक अच्छा क्षेत्र है, तिब्बती लोगों की अच्छी भाषा, खान पान और रिती रिवाजें, त्यौहार, ये सब तिब्बती लोग मनाते हैं। तिब्बती लोगों के मन में भावना है कि सब देश एक दुसरे के मित्र बने। और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कई नदियाँ है, वहां पर भारतीय देखने जाते हैं, और तिब्बती व्यंजन खाकर तिब्बत का नाम रोशन करते हैं।
विकासः भटिंडा, पंजाब के अशोक कुमार अग्रवाल ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार! मैं सी.आर.आई. हिन्दी सेवा का बड़ा फ़ैन हूं। पर आज तक मुझे आपसे कभी कोई इनाम नहीं मिला है। कृपया इस बार जरुर ख्याल रखें, और मेरे जैसे नये श्रोताओं को पुरस्कार देने का मौका दें। अशोक भाई, आप के उत्तर देखकर मैं आप को यह बताना चाहती हूं कि हालांकि आप ने पहले चार प्रश्नों के जवाब सही-सही दिये हैं, लेकिन पांचवां प्रश्न क्यों नहीं लिखा?वह हैः तिब्बत के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं?अगर इस सवाल का जवाब नहीं दिया गया, तो इनाम मिलने का मौका भी बहुत कम है। और अन्य श्रोताओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।
चंद्रिमाः बरनाला , पंजाब के फैमिली रेडियो क्लब के परमजीत कौर ने यह लिखा है कि तिब्बत चीन का गर्व है, और तिब्बत विश्व का छत है।
विकासः बाड़मेर, राजस्थान के चेनाराम बारूपाल ने ई-मेल में यह लिखा है कि तिब्बत एक अच्छा स्थल है वहा जीव जन्तु बहुत अच्छा है, तिब्बत का नक्शा बहुत सुन्दर है, चीन और तिब्बत में अच्छे मकान और लोग अच्छे पकवान बनाते हैं।