Web  hindi.cri.cn
अखिल को शादी मुबारक
2012-08-22 14:51:12

चंद्रिमाः हुगली, पश्चिम बंगाल के न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष रविशंकर बसु ने इस बार तिब्बत के बारे में एक लंबा सा लेख हमें भेजा है। अब हम इस में कुछ अंश चुनकर पढ़ेंगे। उन्होंने यह लिखा है कि मैंने आपके कार्यक्रमों के ज़रिये तिब्बत के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की है। विश्व की छत पर स्थित चीन का तिब्बत एक सुन्दर व संसाधन से युक्त स्थल है। इस रहस्यमय भूमि का सुंदर प्राकृतिक दृश्य का वर्णन और इसकी रंगबिरंगी संस्कृति की अनुभूति उठाना मेरे लिए काफी मुश्किल है क्योंकि मैंने कभी इस स्वर्ग स्थल पर यात्रा नहीं किया है।

विकासः उन्होंने आगे लिखा है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश चीन लोक गणराज्य के दक्षिण पश्चिम व छिंगहाई तिब्बत पठार के दक्षिण -पश्चिम में स्थित है, जहां की औसत ऊंचाई समुद्र सतह से 4500 मीटर अधिक है। सीमाहीन तिब्बत पठार पर प्रकृति व् मनुष्य आपस में मेलजोल से रहते हैं। यह एक ऐसी सुंदर प्रान्त है जहाँ पबित्र झील दरिया, नीला आसमान, सफ़ेद बादल और चारो तरफ बर्फीले पहाड़ का मनोरम सामंजस्य है।

चंद्रिमाः ई-मेल द्वारा बसु जी ने हमें यह सूचना भी दी कि 15 अगस्त को मेरे क्लब ' न्यू होराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब ' की 13वां प्रतिष्ठा दिवस था। क्लब के सभी सदस्यों के साथ यह दिवस मनाया। इसके बाद कुछ सदस्यों को लेकर हुगली जिला के अयोध्या गाँव में गया एबं लोगों के बीच चाइना रेडियो इन्टरनेशनल हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित "तिब्बत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" का प्रश्नपत्र बांटा, एबं इसमें हिस्सा लेने के साथ साथ सी.आर.आई. की हिंदी रेडियो कार्यक्रम सुनने के लिए बोला।

विकासः साथ ही रविशंकर बसु जी ने अपने पत्र में उन के दोस्त देवशंकर चक्रवर्ती जी और छात्रा मनीषा चक्रवर्ती एबं मिठु मित्र को उन का समर्थन देने के लिये धन्यवाद दिया है। यहां हम हिन्दी विभाग की ओर से न्यू होराइजन रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों को भी सच्चे दिल से धन्यवाद देते हैं। आप लोगों द्वारा हमें दिया गया समर्थन हमेशा हमारे दिल में रहेगा।

1 2 3 4 5 6 7 8 9
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040