चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। रेडियो के पास बैठे हुए सभी बहनों व भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार।
विकासः आप सभी को विकास का भी नमस्कार।
चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, आप लोग कैसे हैं?आशा है आप सभी ठीक होंगे।
विकासः भारत में आजकल ईद मनाया जा रहा है। यहां पर हम सभी श्रोताओं को इस अवसर पर बधाई देते हैं तथा आशा करते हैं कि ईद आप सभी के जीवन में मैत्री, सौहार्द और खुशी बढ़ाएं। इसी के साथ अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे। वह है नाइजीरिया के मोहम्मद लावन सिरिन्या द्वारा लिखा गया एक पत्र। क्या बात है, नाइजीरिया में भी हमारे श्रोता हैं और वहां से भी हमें पत्र लिख रहे हैं।
चंद्रिमाः और आश्चर्यजनक बात यह है कि उन्होंने हिन्दी में यह पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि प्रिय चाइना रेडियो इन्टरनेशनल, नमस्ते। आप कैसे हैं?और कैसा आपका काम?मुझे आशा है कि सभी सी.आर.आई. के स्टाफ़ बहुत अच्छे हैं। बहुत बहुत धन्यवाद, लावन भाई। हम सभी तो ठीक हैं, हालांकि काम बहुत व्यस्त हैं, पर हमारे श्रोताओं की सेवा कर हम बहुत खुश हैं।
विकासः आगे उन्होंने लिखा है कि मैं आप को बताना चाहता हूं कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल हिन्दी कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद है। हर रोज शाम को पांच बजे सी.आर.आई. हिन्दी सेवा मेरा साथ देती है। हिन्दी कार्यक्रम सुनने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई, इसलिये मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं। लावन जी, आप की बातें सुनकर हमें भी बहुत खुशी हुई।