विकासः अगला पत्र है मध्य प्रदेश के मालवा रेडियो श्रोता संघ के बलवन्त कुमार वर्मा का। इस में उन्होंने यह लिखा है कि सी.आर.आई. को रंगों भरा नमस्कार। आज भारत ही नहीं विदेशों में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि प्रधान भारत में चारों ओर खुशनूमा माहौल रहता है एवं रंगों से होली खेली जाती है, तथा बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में होलिका जलायी जाती है। राक्षस कुल में जन्म लेने वाले भगवान के भक्त प्रहलाद को मारने के उद्देश्य से प्रहलाद की बुआ होलिका जिसे आग नहीं जला सकती थी, प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठ गई। होलिका जलकर खाक हो गई और प्रहलाद सुरक्षित बच गया। ब्रज(मथुरा) की होली बहुत प्रसिद्ध है। बरसाने की लट्ठमार होली विश्व में प्रसिद्ध है। वर्मा जी, ऐसी सूचना देने के लिये बहुत धन्यवाद।
चंद्रिमाः इस पत्र में उन्होंने यह शिकायत भी की कि मेरे अलावा हमारे श्रोता संघ के सदस्य लक्ष्मण माल भी सी.आर.आई. से कई पुरस्कार जीत चुके हैं, किंतु हमारा आप इन्टरव्यू प्रसारित नहीं करते हैं। उम्मीद है हमारी यह शिकायत दूर करेंगे। ज़रूर वर्मा जी, हम ज़रूर आप द्वारा दिये गये उन लोगों के मोबाइल नंबर से संपर्क रखेंगे और इन्टरव्यू के बाद कार्यक्रम में प्रासरित करेंगे।