विकासः चंद्रिमा जी, आज के कार्यक्रम के अंत से पहले हम सभी श्रोताओं को एक खुशी की खबर सुनाएंगे।
चंद्रिमाः जी हां, यह बात भी मैं कहना चाहती हूं। क्योंकि हमारे सी.आर.आई. के बड़े श्रोता परिवार में और एक नया छोटा श्रोता पैदा हुआ।
विकासः वह है नयी दिल्ली में स्थित हमारे मोनिटर राम कुमार नीरज का बेटा है। उन्होंने हमें भेजे ई-मेल में यह खुश खबर दी है कि हिन्दी विभाग के भाइयो व बहनो, प्रसन्नता के साथ सूचित कर रहा हूं कि २१ जुलाई २०१२ को मेरे घर एक नए सदस्य के आगमन के रूप में मेरे पुत्र का जन्म हुआ है।
चंद्रिमाः और ई-मेल के साथ उन्होंने बच्चे का तस्वीर भी भेज दिया। देखने में यह बच्चा बहुत शांत है, और हमें आशा है वह हमेशा खुश व स्वस्थ रहे।
विकासः श्रोता दोस्तो, अगर आप भी राम कुमार नीरज जी के बेटे को देखना चाहते हैं, या उन्हें कुछ मुबारकबाद देना चाहते हैं, तो कार्यक्रम सुनने के बाद ज़रूर हमारी वेबसाइट देखें। क्योंकि हमने बच्चे की फ़ोटो वेब पर डाल दी। अब मैं हमारी वेबसाइट का पता फिर बताऊंगीः https://hindi.cri.cn/
चंद्रिमाः अच्छा, इस खुशी की खबर के साथ आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम समाप्त होता है। आज का कार्यक्रम कैसा लगा?हमें पत्र भेजकर ज़रूर बताइये।
विकासः दोस्तो, समय के अभाव से अब हमें आप लोगों से विदा लेना पड़ेगा। पर चिंता मत कीजिये, अगले हफ्ते हम फिर मिलेंगे। अब विकास व चंद्रिमा को आज्ञा दें, नमस्कार।
चंद्रिमाः नमस्कार।