Web  hindi.cri.cn
राम कुमार नीरज भाई को मुबारक हो
2012-08-09 11:21:21

चंद्रिमाः बोगरा, बंगलादेश के एशिया लिस्नर्स कल्ब की अध्यक्ष सुश्री रोवसोनारा ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि मैं और मेरे क्लब के सभी सदस्य सी.आर.आई. हिन्दी कार्यक्रम के लिस्नर्स व नेटेज़न हैं। आप लोगों के कार्यक्रम बहुत अच्छे हैं। हमारे क्लब के सदस्यों में 85 प्रतिशत लोग महिलाएं हैं। उन सभी को हिन्दी कार्यक्रम सुनने का बड़ा शौक है। आशा है आपका प्रसारण यू हीं चलता रहे। और हमें पत्रिका आदि सामग्रियां भेजने की कृपा करें। धन्यवाद। ज़रूर रोवसोनारा बहन, आप की इच्छा ज़रूर पूरी होगी। हम जल्द ही आपकी कल्ब की सदस्यों के लिए श्रोता वाटिका और अन्य सामग्री भेजेंगे।

विकासः बंगलादेश के ठीक इसी जगह पर सराक इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मो अब्दुर रज्ज़ाक ने भी हमें ई-मेल भेजकर उन्हें सामग्रियां भेजने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने यह लिखा है कि मैं तथा मेरे क्लब के सदस्य आप के नियमित श्रोता हैं। हिन्दी कार्यक्रम सुनने में हमें बहुत मज़ा आता है, और आप की वेबसाइट भी बहुत अच्छी है। मैं तीस वर्ष का हूं और पेशे से एक मैकेनिक हूं। वर्ष 1990 से मुझे रेडियो सुनने का शौक पैदा हुआ, खास तौर पर विश्व के शोर्टवेव स्टेशन को सुनने का बड़ा शौक है। मुझे आशा है कि भविष्य में सी.आर.आई. अपनी सफलता को आगे बढ़ा सकेगी।

चंद्रिमाः रज्ज़ाक भाई, आपकी शुभकामना के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। यहां मैं आप तथा रोवसोनारा बहन को एक सलाह देना चाहती हूं। क्योंकि आप दोनों के क्लब एक ही जगह पर स्थित हैं, तो क्या यह संभव है कि आप दोनों मिल-जुलकर सी.आर.आई. के प्रसार-प्रचार के लिये कुछ गतिविधियां कर सकें?ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने क्लब में शामिल होने के लिए आकर्षित किया जा सके। हम आप लोगों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में हैं।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040