Web  hindi.cri.cn
राम कुमार नीरज भाई को मुबारक हो
2012-08-09 11:21:21

चंद्रिमाः अच्छा, मधुर गीत के बाद अब हम ई-मेल में से कुछ पत्र चुनकर पढ़ेंगे। पहला ई-मेल है नयी दिल्ली के श्रोता भूपेंद्र जुनेजा का। इस में उन्होंने यह लिखा है कि हमने पहले भी आप को मेल किया था, पर कोई जवाब नहीं मिला। क्या आप हम से नाराज़ हैं?कृपया जवाब दीजिये। प्रिय भूपेंद्र भाई, हम कैसे अपने श्रोताओं से नाराज़ होंगे?पर समय व व्यक्तियों के अभाव से हम ठीक समय पर श्रोताओं के पत्रों का जवाब नहीं दे पाते। इसके लिए माफी चाहती हूं।

विकासः जी हां। हमें आप का ई-मेल मिला है। इस के लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद। पर आप शायद जानते हैं कि हर दिन बहुत श्रोता हमें पत्र भेजते हैं, इसलिये यह असंभव है कि हम ठीक सयम पर हर पत्र का जवाब दें। इस के लिये माफ़ कीजिये। पर हम सभी श्रोताओं को यह बताना चाहते हैं कि हमारे कार्यक्रम आप का पत्र मिला में हम हर हफ्ते कुछ ई-मेल या डाक खतों को चुनकर कार्यक्रम में पढ़ते हैं, और उन पत्रों का जवाब ठोस रूप से देते हैं। तो श्रोता दोस्तो, आप इस कार्यक्रम पर ध्यान दीजिये, शायद किसी दिन आप का ई-मेल या पत्र भी इस कार्यक्रम में शामिल होगा।

चंद्रिमाः भागलपुर, बिहार के प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत कुमार ने हमारे तिब्बत से जुड़ी ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नावली प्राप्त करके जल्द ही ई-मेल द्वारा हमें सभी सवालों के सही सही उत्तर भेज दिए हैं। मुबारक हो हेमंत भाई। और प्रशंसनीय बात यह है कि उन्होंने अपने क्लब के सभी सदस्यों को हमें ई-मेल द्वारा उत्तर भेजने का आह्वान भी किया है। आजकल प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स कल्ब के सदस्य सक्रिय रूप से हमें ई-मेल भेज रहे हैं। इस के लिये हम हेमंत जी को बहुत धन्यवाद देते हैं।

विकासः साथ ही हेमंत जी ने 5 अगस्त को यानि फ़्रेंडशिप डे पर हमें इस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक छोटी सी कविता भी भेजी। यह कविता ऐसी है:दोस्तों के लिए दोस्ती की स्वागत होगी, नये लोग होंगे नयी बात होगी, हम हर हाल में मुस्कुराते रहेंगे, तुम्हारी दोस्ती अगर यूं ही मेरे साथ रहेगी।

चंद्रिमाः बहुत अच्छी कविता है। हेमंत जी, हम आप को भी फ़्रेंडशिप डे पर मुबारकबाद देते हैं। और आशा है हम यह दोस्ती कभी नहीं तोड़ेंगे।

विकासः अगला ई-मेल पश्चिम बंगाल के ऑल इंडिया सी.आर.आई. लिस्नर्स अस्सोसिएशन के अध्यक्ष बिधान चंद्र सान्याल का है। इस में उन्होंने लिखा है कि 5 अगस्त को हमने आप की प्रसारण में टॉप 5 सुना। हिन्दी फ़िल्मों के मनोरंजक गानों का प्रसारण हमें बहुत अच्छा लगा। साथ ही श्रोताओं का चॉइस में सुरेश अग्रवाल जी के साथ बातचीत बहुत अच्छा लगा। धन्यवाद।

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040