विकासः चलें, हम और एक पत्र पढ़ेंगे। वलिदपुर मऊ, उत्तर प्रदेश के डी.डब्यू. अंजुम रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष जकी तनवीर हैदरी ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि मैं कुशल पूर्वक से रहकर आशा करता हूं कि आप लोग भी कुशल पूर्वक से होंगे। मैं और मेरे कल्ब के सभी सदस्य आप का हिन्दी कार्यक्रम नियमित रूप से सुनते हैं। मातृ दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम पेश किया गया, बहुत ही अच्छा लगा, और कार्यक्रम में अमीर अहमद से बातचीत बहुत पसंद आई। हम सब कल्ब के सदस्य सी.आर.आई. को धन्यवाद देते हैं कि हर शुभ अवसर पर एक नया कार्यक्रम पेश करके श्रोताओं का दिल जीत लेते हैं। जकी तनवीर जी, आप की बातें सुनकर हम बहुत खुश हैं। हम ज़रूर और अच्छे कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे।
चंद्रिमाः अब हम आज का अंतिम पत्र पढ़ेंगे। नदीया, पश्चिम पंगाल के धीरेन बसाक ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल आप सब को हार्दिक अभिनंदन हों। आप द्वारा भेजा गया तिब्बत का कायापलट शीर्षक ज्ञान प्रतियोगिता का प्रश्न मिला। मैं और मेरे कल्ब के सदस्यों ने उन का उत्तर आप को भेज दिया। हमें आशा है कि हम प्रतियोगिता में सफल होंगे। पत्र के साथ उन्होंने आप की पसंद कार्यक्रम में अपने पसंदीदा गीत की फ़रमाइश भी की। धीरेन साहब, आप तथा आप के कल्बों को सक्रिय रूप से हमारी प्रतियोगिता में भाग लेने का बहुत बहुत धन्यवाद। और हमने आप की फ़रमाइश आप की पसंद कार्यक्रम के उदघोषक अनील जी को भी दे दिया है। विश्वास है कि जल्द ही इस कार्यक्रम में आप की इच्छा पूरी होगी।
विकासः अच्छा दोस्तो, इस के साथ आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम समाप्त होता है। अगले हफ्ते हम फिर मिलेंगे। अब विकास और चंद्रिमा को आज्ञा दीजिये, नमस्कार।
चंद्रिमाः नमस्कार