चंद्रिमाः अब मेरे पास एक पत्र है, जो जगतसिंहपुर, उड़िसा के आजाद हिंद आंतयोतिक श्रोता संघ के अध्यक्ष सुब्रत कुमार पति द्वारा लिखा गया। इस में उन्होंने यह लिखा है कि बड़े दिनों के बाद आप को डाक के द्वारा यह पत्र भेज रहा हूं। नौकरी में व्यस्त रहने के कारण आजकल रेडियो नियमित सुनना और समय निकालकर डाक से पत्र भेजना मुश्किल हो गई है। फिर भी प्रयास यही रहेगा कि कभी कभार समय मिलने पर आप को पत्र लिखू।
विकासः इस पत्र में उन्होंने हमारे वेबसाइट की चर्चा भी की है कि अक्सर आप को इंटरनेट पर सुनने और पढ़ने का अवसर मिलता है। यही एक माध्यम है, जिसके जरिये, आप से जुड़ा रह सकता हूं। सी.आर.आई. हिन्दी का वेबसाइट बड़ा ही सुन्दर और सुव्यवस्थित है। यह चीन के बारे में विस्तृत जानकारी देता है। इसी तरह सी.आर.आई. हिन्दी सेवा अच्छे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करता रहे यही दुआ है। बहुत धन्यवाद सुब्रत जी। आशा है आप हमेशा हमारे कार्यक्रम व वेबसाइट का समर्थन इसी तरह देते रहेंगे।
चंद्रिमाः और यहां हम सभी श्रोताओं को यह कहना चाहते हैं कि अगर आप के पास रेडियो सुनने का समय नहीं है, तो कोई बात नहीं, आप सुब्रत भाई की तरह हमारे वेब पर कार्यक्रम को भी पढ़ सकते हैं। और सुन्दर चित्र के साथ साथ कुछ कार्यक्रमों की औडियो भी शामिल की जाती है। आप वेब पर भी कार्यक्रम सुन सकते हैं। अब हम हमारी वेबसाइट का पता बताते हैं। वह हैः hindi.cri.cn। आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम या रिपोर्ट पढ़कर कॉमेंट लिख सकते हैं, या हमें ई-मेल भेज सकते हैं। हमारे ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn। हम हर पल आप लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ने की प्रतीक्षा में हैं।