विकासः अब मेरे पास एक पत्र है, हालांकि वह ज़रा देर से हमारे पास पहुंचे, पर हम ज़रूर इसे पढ़ेंगे। क्योंकि वह तेरह साल की एक स्कूली छात्रा द्वारा लिखा गया है। वे हैं पटना बिहार के कोमल प्रकाश। उन के पिता हैं किशोर प्रकाश साहब। इस पत्र में कोमल ने शिक्षक दिवस के बारे में हमें यह बताया कि हमारे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हम लोग शिक्षकों का आदर तथा उसे सम्मान देते हैं। हमारे देश में हर विद्यालय या स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के दिन हर विद्यालय में छात्र शिक्षक को तोफ़ा देते समय उन्हें शिक्षक दिवस मुबारक हो कहते हैं। और हर छात्र शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक के सामने नाच, गाना, भाषण, नाटक प्रस्तुत करते हैं। और शिक्षक बच्चों को चॉकलेट देते हैं।
चंद्रिमाः ये जानकारियां देने का बहुत धन्यवाद, हमारी प्यारी श्रोता कोमल प्रकाश। देखने में शिक्षक दिवस पर आप ने बहुत खुशी के साथ अपने शिक्षकों के साथ बिताया है। श्रोता दोस्तो, शायद स्कूली जीवन हमारे जिन्दगी में सब से स्वर्णिम समय है, जिस के दौरान हम परेशानी के बिना मज़ा ले सकते हैं। हमें आशा है कि कोमल प्रकाश भी अपने सुखमय स्कूली जीवन बिता सकती है। इस पत्र में कोमल ने एक छोटी सी कविता भी भेजी, और इसे श्रोता वाटिका में शामिल करने का अनुरोध भी किया। हमने श्रोता वाटिका के संपादक को इसे सौंप दिया, और इसे जल्द ही शामिल करने का सुझाव भी दिया।
विकासः मोतीहारी बिहार के ब्राईट स्टार रेडियो क्लब के सचिव रामबाबू कुमार ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि प्रिय मित्र, मुझे सी.आर.आई. का सभी प्रोग्राम बहुत ही अच्छा लगता है। और मैं सी.आर.आई. इन्टरनेट से भी जुड़ा हूं। मैं आप से निवेदन करना चाहता हूं कि मेरा नाम डाक में जोड़ लीजिये, और मुझे नियमित रुप से पत्रिका एवं अन्य सामग्री भेजिये। क्योंकि मैं डाक सामग्री संग्रह करता हूं, इसलिये मुझे मेरे पते पर डाक सामग्री भेजिये। रामबाबू जी, हमने आप का पता हमारे डाक लिस्ट में शामिल किया है, और श्रोता वाटिका भी भेज दिया। विश्वास है कि आप को यह मिल गया होगा।