Web  hindi.cri.cn
चीनी विश्व सुन्दरी
2012-05-21 09:38:51

विकासः श्रोता दोस्तो, इस मधुर गीत के बोल हैं Happy Birthday। गायक खांग खांग ने यह गाया है कि आज तुम्हारा जन्मदिन है। जल्द ही मेरा उपहार खोलो। उल्टी गिनती शुरू करें, पांच, चार, तीन, दो एक। Happy Birthday, मैं तुम्हें एक दो तीन बहुत जाम पेश करता हूं। Happy Birthday, तुम एक दो तीन साल दीर्घायु हो। सभी परेशानी तुम से बहुत दूर हो। सभी जन्मकेक खत्म करो। आशा है जन्मदिन पर आप की सभी कामना पूरी हो सके। लेकिन क्या ऐसा नहीं लग रहा है कि आज अचानक यह जन्मदिन का गीत क्यों। जी हां तो आप सभी को बता दें कि कल यानि 15 मई को चंद्रिमा जी का जन्मदिन था। इसलिए उनके जन्मदिन की खुशी के लिए हमने आपको यह गाना सुनाया है। मुझे आशा है कि चंद्रिमा जी को भी यह गाना जरूर पसंद आया होगा। ठीक है न?चंद्रिमा जी।

चंद्रिमाः इस में कोई शक नहीं है। आप की शुभकामनाएं सुनकर मैं बहुत-बहुत खुश हूं। विकास जी, क्या आप जानते हैं कि जन्मदिन मेरे लिये क्यों खुशी की बात है?

विकासः क्यों?

चंद्रिमाः क्योंकि इस दिन अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की खुशियां मना सकती हूं। यह मेरे लिए सबसे खुशी की बात है। अगर आप दुखी होते हैं तो अपने दोस्तों को बताने से दुख का बोझ हल्का हो जाता है। अगर आप खुश होते हैं तो दोस्तों के साथ बांटने से खुशी दोगुनी हो जाती है। श्रोता दोस्तो, आप लोग भी मेरे दोस्त हैं, इसलिये मैं अपनी खुशी आप लोगों के साथ बांटना चाहती हूं।

विकासः चंद्रिमा जी, मैं आप की बातों से बिल्कुल सहमत हूं। कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को सारे रिश्ते बने-बनाए मिलते हैं सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे वह खुद बनाता है। इसलिए यह रिश्ता हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और मूल्यवान होता है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

चंद्रिमाः विकास जी, क्या आप जानते हैं कि मेरे जन्मदिन के अलावा 15 मई को और एक कौन सा दिवस है?

विकासः यह तो मुझे पता नहीं है। आप हमेशा मुझसे दिवस के बारे में पूछती रहती हैं। अगली बार मैं दुनिया के सारे दिवस को रट कर आता हूं। इस बार आप ही बता दीजिए।

चंद्रिमाः हां जी। 15 मई को एक दिवस है, जिस का नाम है अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस। वर्ष 1989 की 8 दिसंबर को आयोजित 44वीं संयुक्त राष्ट्र महा सभा में एक प्रस्ताव पारित करके वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष बनाने की घोषणा की गयी। और वर्ष 1993 में आयोजित न्यूयार्क विशेष सम्मेलन में यह फैसला किया गया है कि वर्ष 1994 से हर वर्ष की 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाएगा। ताकि विभिन्न देशों की सरकारें व जनता पारिवारिक समस्याओं पर ज्यादा ध्यान दें, और परिवार की सामंजस्य, समृद्धि व प्रगति को विकसित कर सकें।

विकासः अच्छा, चंद्रिमा जी को ये जानकारियां देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। अब हम श्रोताओं का पत्र पढ़ना जारी रखते हैं। मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के श्रोता एस.एम.ए. सुफैन बाबू ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि हालांकि मैं बंगाली भाषा बोलने वाले एक युवक हूं, पर मुझे अंग्रेज़ी व हिन्दी भी आती हैं। मैं सी.आर.आई. हिन्दी, बंगाली व अंग्रेजी कार्यक्रम का एक नियमित श्रोता हूं। मुझे सी.आर.आई. के कार्यक्रम बहुत पसंद है।

चंद्रिमाः साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि मैने एक श्रोता कल्ब स्थापित किया है। लेकिन सी.आर.आई. ने हमारे कल्ब को मेल लिस्ट में शामिल नहीं किया है। अनुरोध है कि हमारे कल्ब को शामिल कीजिये और नियमित रुप से हमें सी.आर.आई. से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं, व पत्रिका श्रोता वाटिका आदि भेजिये। चलिए आपको मैं बता देती हूं कि आपका क्लब मेल लिस्ट में शामिल हो चुका है और आपको नियमित रूप से सी आर आई की सामग्री भी भेजी जाएगी।

1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040